Two-wheeler seized along with 6.300 liters of illegal liquor in Rajnandgaon, accused arrested
जिला प्रशासन की सख्ती से धरपकड़ अभियान तेज, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया आरोपी

रायपुर / राजनंदगांव जिले में अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर रोक लगाने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए विभाग ने 6.300 बल्क लीटर अवैध शराब सहित एक दोपहिया वाहन जब्त किया है।
सहायक आयुक्त आबकारी श्री यदुनंदन राठौर ने जानकारी दी कि आबकारी उप निरीक्षक वृत्त चिचोला श्री राजकुमार कुर्रे और उनकी टीम जिसमे मुख्य आरक्षक श्री निजाम शाह, श्री अनिल सिन्हा एवं श्री भोजराज उइके शामिल थे, उन्होंने काकोड़ी से टिपानगढ़ रोड पर एक संदिग्ध दोपहिया वाहन को रोका। जांच के दौरान वाहन क्रमांक सीजी 08 एप 9619 पर सवार सुकालू यादव के कब्जे से महाराष्ट्र निर्मित देशी मदिरा संत्री के 70 नग कुल 6.300 बल्क लीटर शराब बरामद की गई। आरोपी को आबकारी अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय अजमानतीय अपराध में गिरफ्तार किया और न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
सहायक आयुक्त आबकारी ने बताया कि अवैध मदिरा विक्रय की रोकथाम के लिए जिले के होटल, ढाबों और मदिरा दुकानों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। सभी वृत्त प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे होटल-ढाबों की नियमित जांच करें और किसी भी तरह की अवैध गतिविधि पाए जाने पर तत्काल कड़ी कार्रवाई करें।
जिला प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि वे अवैध शराब विक्रेताओं या परिवहन की जानकारी मिलने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें। इस प्रकार की जनभागीदारी से ही समाज को नशामुक्त और सुरक्षित बनाया जा सकता है। इस अभियान का उद्देश्य केवल अवैध व्यापार पर रोक लगाना ही नहीं, बल्कि लोगों को नशे के दुष्प्रभाव से बचाकर एक स्वस्थ और सुरक्षित समाज की स्थापना करना है।