Five smugglers arrested in three major operations of Kotrarod police against illegal liquor, scooty, 2 bikes and more than 83 liters of illegal liquor seized
रायगढ़ । जिले में एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर सभी थानक्षेत्र अंतर्गत कार्रवाई जारी है । वहीं कोतरारोड़ पुलिस ने अवैध शराब माफियाओं पर ताबड़तोड़ शिकंजा कसा है। एडिशनल एसपी आकाश मरकाम व डीएसपी सुशांतो बनर्जी के मार्गदर्शन में लगातार दो दिन की कार्रवाई में थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तीन अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर पांच शराब तस्करों को धर दबोचा, जिनके कब्जे से अंग्रेजी व देशी महुआ शराब, स्कूटी व बाइकों सहित कुल तीन वाहन जब्त किए गए हैं।

पहली कार्रवाई सोमवार शाम को फव्वारा चौक पतरापाली में की गई, जहां हिरो प्लेजर स्कूटी (क्रमांक CG 13 UF 6487) में शराब तस्करी करते दो आरोपी—दिन दयाल महतो (52 वर्ष), निवासी पतरापाली और भोला चौधरी (44 वर्ष), निवासी खैरपुर—को घेराबंदी कर पकड़ा गया। तलाशी में आरोपियों से 10 लीटर महुआ शराब और 15 पाव गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब, 4 पाव रोमियो देशी मदिरा बरामद हुआ जिसकी जब्ती की गई ।
दूसरी कार्रवाई आज सुबह ग्राम नवापारा रोड पर की गई, जहां मुखबिर की सूचना पर बजाज पल्सर बाइक (क्रमांक CG 12 BK 9557) में 60 लीटर महुआ शराब(₹6000) लेकर जा रहे विजय जायसवाल (26 वर्ष), निवासी पुरेनातेली, हाल कांटाहरदी थाना कोतरारोड़, को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शराब के साथ बाइक को भी जब्त किया।
तीसरी बड़ी कार्रवाई नवापारा में ही की गई, जब स्प्लेंडर प्लस बाइक (क्रमांक CG 11 CA 0320) में शराब ले जा रहे दो आरोपी—दिन दयाल पटेल (52 वर्ष) और नारायण पटेल (57 वर्ष), दोनों निवासी कोमो, थाना डभरा, जिला सक्ती—को रोका गया। तलाशी में उनके पास से 10 लीटर महुआ शराब (₹1,000) बरामद हुई।
तीनों मामलों में थाना कोतरारोड़ में क्रमशः अपराध क्रमांक 196/2025, 197/2025 और 198/2025 के तहत आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 59(क) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई है। जप्त वाहनों को राजसात करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई में निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी, उप निरीक्षक कुसुम कैवर्त, सहायक उप निरीक्षक डीपी चौहान, प्रधान आरक्षक करूणेश राय, बाबूलाल पटेल, आरक्षक चन्द्रेश पाण्डेय, संदीप कौशिक, राजेश खाण्डेय और शिवा प्रधान की अहम भूमिका रही।