Home Blog  जीव और सतगुरु का संवाद है भागवत.. पं. बालकृष्ण

 जीव और सतगुरु का संवाद है भागवत.. पं. बालकृष्ण

0

Bhagwat is a dialogue between the soul and the true Guru.. Pt. Balkrishna

रायगढ़ । न्यू डायमंड कृष्ण हिल कॉलोनी मे भाब्य संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जो 24 अप्रैल से 2 में तक निरंतर चलेगी 24 अप्रैल को भारी बाजे गाजे के साथ में कलश यात्रा निकली गई राजापारा केलो आरती घाट तक गई जिसमें कॉलोनी की महिलाओं द्वारा सुंदर शोभायात्रा निकाली गई कथा वाचन करने हेतु उमरेली चंपा से पधारे पंडित बालकृष्ण महाराज जी द्वारा कथा वाचन किया जा रहा है और प्रतिदिन का पूजा अर्चना आचार्य फलेश पाण्डेय द्वारा किया जा रहा है..

Ro.No - 13207/134

राधेश्याम महिला स्व. सहायता समूह के माताओ के अगुवाई में एवं पूरे कॉलोनी वासियों के सहयोग से संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का सुंदर आयोजन किया जा रहा है जिसमें कथा के दूसरे दिन कथावाचक पंडित बालकृष्ण पांडे जी ने भागवत कथा का सुंदर व्याख्यान करते हुए बहुत ही मार्मिक तरीके से भगवान सुखदेव जी और राजा परीक्षित के संवाद को रखा और बताया कि राजा परीक्षित जीव की भूमिका में है और भगवान सुखदेव जी साक्षात सद्गुरु है जीव और सद्गुरु का संवाद केवल आत्म कल्याण के लिए होता है और भागवत महापुराण जीव के अंदर में आत्म कल्याण के दशा को प्रकट करता है इसी कड़ी में महाराज जी ने भागवत जी के अन्य चरित्र को बहुत ही सुंदर ढंग से व्याख्यान किया कथा को श्रवण करने हेतु कॉलोनी के सभी माताए बहने भाई बंधु बड़ी संख्या पर पहुंच रहे हैं पूजा अर्चना सुबह के समय होता है और कथा साम 4:00 से प्रारंभ होती है

कथा 1 मई तक चलेगी और 2 मई को हवन सहस्त्रधारा भंडारा का आयोजन किया गया है..
कथा आयोजन को लेकर के पूरे कॉलोनी वासी बहुत ही हर्षोल्लास के साथ में इस कथा को आनंद ले रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here