Home Blog स्काई एलॉयज़ एंड पावर लिमिटेड संयंत्र परिसर में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा जांच...

स्काई एलॉयज़ एंड पावर लिमिटेड संयंत्र परिसर में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा जांच एवं औषधि वितरण शिविर

0

Free medical checkup and medicine distribution camp organized at Sky Alloys & Power Limited plant premises

रायगढ़, स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है और जब कंपनी प्रबंधन अपने कर्मचारियों एवं आसपास के समाज के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देता है, तो वह न केवल औद्योगिक विकास बल्कि सामाजिक उत्थान की दिशा में भी एक मजबूत कदम उठाता है । इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए माननीय प्रबंध निदेशक श्री विकास अग्रवाल के मार्गदर्शन में स्काई एलॉयज़ एंड पावर लिमिटेड के संयंत्र परिसर में 24 अप्रैल 2025 को एक निःशुल्क चिकित्सा जांच एवं औषधि वितरण शिविर का आयोजन किया गया ।

Ro.No - 13207/134

इस शिविर में ईएसआईसी विभाग, भूपदेवपुर के योग्य एवं अनुभवी चिकित्सक डॉ. जितेन्द्र कुमार नवरंग (MBBS, ESIC चिकित्सा अधिकारी, भूपदेवपुर) एवं डॉ. विनोद दर्शन (MBBS, ESIC चिकित्सा अधिकारी, भूपदेवपुर), उनकी सहयोगी टीम तथा संयंत्र के स्टाफ की टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं । इनकी टीम ने समर्पण भाव से लगभग 200 से अधिक कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं रोगों की पहचान कर निःशुल्क दवाएं प्रदान कीं ।

इस आयोजन के अंतर्गत उच्च रक्तचाप, मधुमेह, श्वसन संबंधी रोग, त्वचा विकार, नेत्र समस्याएं आदि की जाँच की गई । इस शिविर में वितरित की गई सभी औषधियाँ ईएसआईसी विभाग, भूपदेवपुर एवं कंपनी प्रबंधन द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं ।
इस शिविर का उद्देश्य न केवल कर्मचारियों के स्वास्थ्य का संरक्षण करना था, बल्कि उनके परिवार जनों को भी प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ना रहा । स्काई एलॉयज़ एंड पावर लिमिटेड का यह प्रयास यह दर्शाता है कि कंपनी सामाजिक उत्तरदायित्व समर्पण और संवेदनशीलता की भावना के साथ निभाती है ।

प्रबंध निदेशक का संदेश-
“यह शिविर हमारे संगठन की उस मूल भावना का प्रतीक है जिसमें हम मानते हैं कि कर्मियों और समाज का स्वास्थ्य सर्वोपरि है । एक स्वस्थ कार्यबल ही किसी भी संस्थान की असली संपत्ति होता है । कंपनी प्रबंधन को गर्व है कि वे इस दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं और भविष्य में भी इसी भावना के साथ स्वास्थ्य एवं सेवा क्षेत्र में अपनी भूमिका निभाते रहेंगे । ईएसआईसी भूपदेवपुर टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हैं, जिनकी सेवा भावना से यह शिविर सफल हो सका”
– श्री विकास अग्रवाल (प्रबंध निदेशक)

स्काई एलॉयज़ एंड पावर लिमिटेड के इस मानवीय प्रयास ने निश्चित ही एक सकारात्मक संदेश दिया है कि उद्योग केवल उत्पादन का केंद्र नहीं होते, बल्कि सामाजिक सेवा और उत्थान के सशक्त माध्यम भी होता है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here