Home Blog  गिरफ्तारी : 20 लीटर महुआ शराब और मोबाइल छोड़ कर भागे आरोपी...

 गिरफ्तारी : 20 लीटर महुआ शराब और मोबाइल छोड़ कर भागे आरोपी दीपक सिदार को जूटमिल पुलिस ने दबोचा, कोर्ट पेश कर भेजा जेल

0

Arrest: Jute Mill Police caught Deepak Sidar, the accused who fled after leaving behind 20 liters of Mahua liquor and mobile, produced him in court and sent him to jail

रायगढ़, । जूटमिल पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के मामले में फरार चल रहे दीपक सिदार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी दीपक सिदार, उम्र 23 वर्ष, पिता सुशील सिदार, निवासी बनसियां रापेनडीपा, थाना जूटमिल, के खिलाफ 19 अप्रैल 2025 को अवैध महुआ शराब रखने और बेचने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दीपक अपने घर के खुले बरामदे में भारी मात्रा में महुआ शराब बिक्री के लिए रखे हुए है। इस सूचना के आधार पर जूटमिल पुलिस ने तत्काल दबिश दी थी, लेकिन पुलिस को देखकर आरोपी शराब और अपना मोबाइल फोन मौके पर छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस ने ग्राम सरपंच और गवाहों की उपस्थिति में पाँच-पाँच लीटर की क्षमता वाले चार प्लास्टिक डिब्बों में लगभग 20 लीटर महुआ शराब, जिसकी अनुमानित कीमत 3,000 रुपये तथा एक ओप्पो कंपनी का टच स्क्रीन मोबाइल जब्त किया था। इस मामले में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 134/2025 धारा 34(2), 59-क आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था।

Ro.No - 13207/134

फरार आरोपी की तलाश के लिए थाना प्रभारी जूटमिल द्वारा विश्वसनीय मुखबिर लगाए गए थे। आज मुखबिर से सूचना मिली कि दीपक सिदार अपने गांव में देखा गया है। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर थाने लाया। पूछताछ के दौरान आरोपी को जब्त महुआ शराब और मोबाइल दिखाया गया, जिसे उसने पहचान कर अपना बताया। दीपक सिदार को विधिवत मेडिकल परीक्षण के बाद गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसका जेल वारंट जारी होने पर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। जूटमिल पुलिस की तत्पर कार्रवाई से इलाके में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here