State Child Protection Committee’s executive meeting and general meeting on 28th April
रायपुर / राज्य बाल संरक्षण समिति की कार्यकारिणी, आमसभा तथा राज्य बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सोमवार 28 अप्रैल को दोपहर 12 बजे मंत्रालय, (महानदी भवन), नवा रायपुर, अटल नगर के कक्ष क्रमांक s0-12 में आयोजित की जाएगी। संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग तथा सचिव राज्य बाल संरक्षण समिति श्री जनमेजय महोबे ने सर्व संबंधितों को उक्त बैठक में शामिल होने का अनुरोध किया है।
Ro.No - 13207/134
