Women will become self-reliant through Didi E-Rickshaw Assistance Scheme, Assembly Speaker Dr. Singh provided e-rickshaws to 9 women beneficiaries
महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

रायपुर / महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से संचालित दीदी ई-रिक्शा सहायता योजना से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। यह बात शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने स्पीकर हाउस राजनांदगांव में आयोजित कार्यक्रम में कही। इस अवसर पर उन्होंने योजना के तहत 9 महिला हितग्राहियों को ई-रिक्शा प्रदान कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
डॉ. सिंह ने कहा कि श्रम विभाग द्वारा संचालित दीदी ई-रिक्शा सहायता योजना महिलाओं को आर्थिक मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक प्रभावी पहल है। योजना के तहत प्रत्येक महिला को एक लाख रुपए की सब्सिडी दी गई है, जिससे वे स्वरोजगार कर अपने परिवार की आय बढ़ा सकेंगी। डॉ. सिंह ने कहा कि अब महिलाएं प्रतिदिन 400 से 600 रुपए तक आमदनी प्राप्त कर रही हैं, जिससे वे अपने घर का खर्च और बैंक किस्त जमा कर रही हैं।
कार्यक्रम में ग्राम केसला निवासी गीता यादव, ग्राम पदुमतरा की ललिता, ग्राम धर्मापुर की गायत्री बाई, ग्राम अछोली की नीलम ओझा, ग्राम भंवरमरा की रजनी गुप्ता, रामकृष्ण वार्ड की वर्षा रानी, तिलक वार्ड की किरण बाई, मोतीपुर वार्ड की अनुपा देवांगन और शंकरपुर वार्ड की पुष्पलता देवांगन को ई-रिक्शा प्रदान किया गया। श्रम विभाग के छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा दीदी ई-रिक्शा सहायता योजना संचालित की जा रही है, जिसके तहत अब तक जिले में 263 महिलाएं लाभान्वित हुई हैं। वहीं मुख्यमंत्री ई-रिक्शा सहायता योजना से अब तक 272 महिला एवं पुरुष हितग्राही लाभान्वित हुए हैं।
इस अवसर पर श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष श्री योगेश दत्त मिश्रा, समाजसेवी श्री कोमल सिंह राजपूत, श्री रमेश पटेल, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, वनमंडलाधिकारी श्री आयुष जैन, नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम श्री खेमलाल वर्मा, श्रमपदाधिकारी श्री संजय सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और हितग्राही मौजूद थे।