Home Blog  ग्राम बंगुरसिया में अवैध महुआ शराब पर चक्रधरनगर पुलिस की कार्रवाई, एक...

 ग्राम बंगुरसिया में अवैध महुआ शराब पर चक्रधरनगर पुलिस की कार्रवाई, एक युवक गिरफ्तार, 20 लीटर शराब जब्त

0

Chakradharnagar police action on illegal Mahua liquor in village Bangurasia, one youth arrested, 20 liters of liquor seized

रायगढ़ । चक्रधरनगर पुलिस ने मंगलवार 29 अप्रैल को अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ग्राम बंगुरसिया बडझरियापारा में एक युवक के घर से 20 लीटर हाथ भट्ठी से बनी महुआ शराब बरामद की । थाना प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला को विश्वसनीय मुखबिर से प्राप्त हुई सूचना पश्चात कार्रवाई की गई, जिन्हें सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव का निवासी निर्मल तिर्की अपने घर के पीछे बाड़ी में महुआ शराब रखकर ग्राहक की तलाश कर रहा है।

Ro.No - 13259/133

सूचना पर तत्परता दिखाते हुए एएसआई आशिक रात्रे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बडझरियापारा में छापेमारी की। दबिश के दौरान आरोपी निर्मल तिर्की पिता ईशाक तिर्की उम्र 23 वर्ष को मौके से पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री के लिए रखने की बात स्वीकार की। उसके कब्जे से पांच लीटर क्षमता की चार प्लास्टिक जरिकेन में कुल 20 लीटर हाथ भट्ठी की महुआ शराब (2,000 रूपये) बरामद की गई है।

पुलिस ने मौके पर ही शराब को ज़ब्त कर आरोपी के खिलाफ थाना चक्रधरनगर में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एवं 59(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की है। छापेमारी की इस कार्रवाई में एएसआई आशिक रात्रे के साथ आरक्षक चंद्र कुमार बंजारे, मीनकेतन पटेल और शांति मिरी शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here