सौरभ बरवाड़/बलौदाबाजार- 2 मई 2025/ सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत तृतीय चरण 5 मई 2025 से शुरू हो रहा है जिसमें जिले के 8 नगरीय निकायों में 48 स्थानों पर समाधान शिविर प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक आयोजित होंगे। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार समाधान शिविर आयोजन हेतु आवश्यक तैयारी की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 मई को नगर पालिका बलौदाबाजार में वार्ड क्रमांक 3 दुर्गा चौक, नगर पंचायत लवन मे स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, नगर पंचायत पलारी में ठाकुर देव चौक, 6 मई को नगर पंचायत रोहांसी में आँगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 5 में समाधान शिविर आयोजित किये जाएंगे। इसीतरह 7 मई को नगर पालिका भाटापारा में शीतला मंदिर के पास, नगर पालिका सिमगा में शक्ति कान्वेंट स्कूल, नगर पंचायत पलारी में सरस्वती चौक, नगर पंचायत रोहांसी में ठाकुरदिया चौक, नगर पंचायत लवन में गुरूघासीदास सांस्कृतिक भवन लवन कलस्टर क्रमांक-2, नगर पंचायत कसडोल गुरूघासीदास भवन कलस्टर क्रमांक-1, 8 मई को नगर पंचायत रोहांसी में महामाया चौक, नगर पालिका बलौदाबाजार में शनि मंदिर गौरव पथ, 9 मई को नगर पालिका भाटापारा में इतवारी राम यादव शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल, नगर पालिका सिमगा में देवांगन पंचायत भवन, नगर पंचायत पलारी में रंगमंच क्लस्टर 3, नगर पंचायत रोहांसी में नीम चौक, नगर पंचायत लवन में किर्तन भवन कलस्टर क्रमांक-2, नगर पंचायत कार्यालय भवन कलस्टर क्रमांक-2, 10 मई को नगर पंचायत रोहांसी में घासीदास चौक, 11 मई को नगर पंचायत कसडोल में कर्मामाता साहू समाज भवन कलस्टर क्रमांक-3,12 मई को नगर पंचायत रोहांसी में सामुदायिक भवन बस स्टैण्ड, 13 मई को नगर पंचायत रोहांसी में दुर्गा चौक जोरा डबरी, नगर पालिका सिमगा शिव मंदिर वार्ड-5, 14 मई को नगर पालिका बलौदाबाजार में मौली चौक बलौदाबाजार, नगर पंचायत भाटापारा में नगर भवन, नगर पालिका सिमगा में सांस्कृतिक भवन, नगर पंचायत पलारी में नगर पंचायत कार्यालय, नगर पंचायत लवन में नगर पंचायत कार्यालय भवन कलस्टर क्रमांक-4, 15 मई को नगर पंचायत कसडोल में बजरंग चौक रंगमंच कलस्टर क्रमांक-4, नगर पंचायत लवन में नगर पंचायत कार्यालय भवन कलस्टर क्रमांक-5, 16 मई को नगर पालिका बलौदाबाजार में सामुदायिक भवन वार्ड क्रमांक 11, नगर पालिका भाटापारा में दुर्गा मंडप के पास, नगर पालिका सिमगा में सांस्कृतिक भवन वार्ड 8, नगर पंचायत कसडोल में महामाया मंदिर परिसर कलस्टर क्रमांक-5, 19 मई को नगर पालिका बलौदाबाजार में बालक शाला, नगर पालिका सिमगा में मंगल भवन वार्ड 13, 21 मई नगर पालिका सिमगा में निषाद भवन वार्ड-13, नगर पालिका भाटापारा में मयूर स्कूल, 22 मई को नगर पालिका बलौदाबाजार में सामुदायिक भवन रानीसागर तालाब के पास, 23 मई को नगर पालिका सिमगा में भैरव नंद विद्या मंदिर वार्ड-15,नगर पालिका भाटापारा में यदु धर्मशाला, 26 मई को नगर पालिका बलौदाबाजार में नगर भवन, 28 मई को नगर पालिका भाटापारा में गुरूनानक सिंधी धर्मशाला, 29 मई को नगर पालिका बलौदाबाजार में कार्यालय भवन, नगर पालिका भाटापारा में सर्कश मैदान में शिविर आयोजित होगा।
इसीतरह 5 मई से 31 मई तक नगर पंचायत टुण्डरा में चण्डी मंदिर चौक, पिलीपीर चौक, हाटबाजार, हटरी चौक, मंगल भवन, अम्बेडकर चौक, महामाया चौक, शीतला मंदिर चौक एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला प्रांगण में समाधान शिविर संपन्न होगी।