Home Blog वंचित लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने कायाकल्प प्रकल्प सेवाये जरूरी:-...

वंचित लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने कायाकल्प प्रकल्प सेवाये जरूरी:- बाबा प्रियदर्शी राम

0

Rejuvenation project services are necessary to connect deprived people with the mainstream of society: – Baba Priyadarshi Ram

तीन दिवसीय कायाकल्प सेवाओ से 39 हुए लाभांवित

Ro.No - 13259/133

रायगढ़:- वंचित लोगो को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का आह्वान करते हुए प्रेरणा परमार्थ आश्रम प्रयाग राज के अध्यक्ष पूज्य बाबा प्रियदर्शी राम जी ने कहा पीड़ित मानव की सेवा ही सही मायने में नारायण की सेवा है। प्रेरणा परमार्थ आश्रम के तत्वाधान में तीन दिवसीय कायाकल्प सेवाओ के तहत 39 राह चलते लोगों को चिन्हित कर उनका कायाकल्प कर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ा गया। विदित हो कि कायाकल्प सेवा के तहत आश्रम से जुड़े सहयोगी तीन दिनों तक राह चलते ऐसे लोगों को चिन्हित करते है जो परिवार से भटक कर सड़को में रहने के लिए विवश है आर्थिक आभाव अज्ञानता की वजह से ऐसे लोग शारीरिक साफ सफाई का समुचित ध्यान नहीं रख पाते। प्रेरणा परमार्थ आश्रम से जुड़ी सेना ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनका पूरा ध्यान रखती है। प्रेरणा परमार्थ आश्रम प्रयागराज में अघोर मूर्ति कर्मयोगी श्रद्धेय भईया जी की प्रेरणा एवं परम पूज्य बाबा प्रियदर्शी राम जी के कुशल निर्देशन में राह चलते लोगों के कायाकल्प की सेवा की जा रही है। कायाकल्प प्रकल्प सेवाओं के तहत सर्वेश्वरी समूह से जुड़े कार्यकर्ताओ ने प्रयागराज शहर में तीन दिनों तक 39 ऐसे लोगों की है जो समाज की मुख्यधारा से अलग थलग होकर स्वयं को समाज से पृथक कर कष्ट मय जीवन जीने के लिए विवश है।तीन दिनों तक ऐसे 39 लोगों चिन्हित कर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए उनकी आवश्यक शारीरिक साफ सफाई कर आवश्यकता नुसार प्राथमिक उपचार किया गया। दैनिक जीवन के उपयोग में आने वाली चीजें मुहैया कराई गई।जिनमें भोजन वस्त्र सहित बढ़ी हुई दाढ़ी बाल नाखूनों की कटिंग भी शामिल है। प्रेरणा परमार्थ आश्रम प्रयाग राज के तत्वाधान में प्रारम्भ की गई इस सेवा के तहत साधन विहीन लोगों के जीवन में बदलाव आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here