Home Blog हितग्राहियों को शिवर में मिला समाधान,जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण

हितग्राहियों को शिवर में मिला समाधान,जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण

0

रायगढ़। सुशासन तिहार 2025 का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करना, तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करना तथा विकास कार्यों में गति लाने के साथ ही शासन की योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचना है। निगम क्षेत्र के 48 वार्डो में से 6 वार्ड के लिए आज वार्ड क्रमांक 01,02,03,04,39,40 के हितग्राहियों के लिए शिविर राजीव नगर सामुदायिक भवन में लगाया गया जिसमें कुल 216 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें महतारी वंदन, राशन कार्ड, पेंशन, सड़क, बिजली , पानी, मकान आदि से संबंधित आवेदन है।

आज सुशासन तिहार के प्रथम चरण में प्राप्त 563 आवेदनों में से 555 आवेदनों के निराकरण की जानकारी आवेदकों को समाधान शिविर के।माध्यम से दी गई ।

Ro.No - 13259/133

वार्ड क्रमांक 6,7,8,9,10,11,12,13, एवं 20 के जनता के लिए 8 मई को केवड़ाबाड़ी सामुदायिक भवन में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here