Home छत्तीसगढ़ डॉ. इन्द्राणी साहू “साँची” की कृति “नन्ही-दुनिया” हिंदी बालगीत संग्रह का हुआ...

डॉ. इन्द्राणी साहू “साँची” की कृति “नन्ही-दुनिया” हिंदी बालगीत संग्रह का हुआ विमोचन

0

 

 

Ro.No - 13259/133

सौरभ बरवाड़/भाटापारा- नगर की साहित्यकार डॉ. इन्द्राणी साहू “साँची” की पाँचवीं कृति “नन्ही दुनिया” (हिंदी बालगीत संग्रह) का विमोचन राजधानी रायपुर में हुआ। वृंदावन हॉल में आयोजित “छन्द के छ” स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि डॉ अभिलाषा बेहार (सचिव छ. ग. राजभाषा आयोग) अध्यक्षता रामेश्वर शर्मा वरिष्ठ साहित्यकार रायपुर एवं विशेष अतिथि डॉ.सुधीर शर्मा वरिष्ठ साहित्यकार रायपुर थे।

छन्द के छ के संस्थापक अरुण कुमार निगम के संयोजन में आयोजित गरिमामयी समारोह में छत्तीसगढ़ी भाषा के 10 छन्दबद्ध कृतियों का विमोचन हुआ। रचनाकारों को छत्तीसगढ़ी छन्द रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. इन्द्राणी साहू “साँची” भी छत्तीसगढ़ी छन्द रत्न सम्मान से सम्मानित हुई। विमोचन कार्यक्रम में 22 जिलों से सैकड़ों साहित्यकार उपस्थित थे। कार्यक्रम में बलौदाबाजार जिले से 20 छन्दकार शामिल हुए।

कृति के विमोचन पर श्री दुर्गा प्रसाद साहू, परिवार जनों, इष्टमित्रों एवं साहित्य संस्था अभिव्यक्ति से बलदेव भारती, नरेंद्र वर्मा, अजय अमृतांशु, रघुनाथ पटेल, मुकेश शर्मा, जगदीश साहू, कन्हैया श्रीवास, कन्हैया साहू अमित, हेमंत दास मानिकपुरी, डॉ. सीमा अवस्थी, मनीष तिवारी, हेतराम कुर्रे आदि साहित्यकारों ने डॉ. इन्द्राणी साहू “साँची” को बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here