Home Blog आतंकियों ने कहा था कि मोदी को बता देना और आज मोदी...

आतंकियों ने कहा था कि मोदी को बता देना और आज मोदी जी ने बता दिया:- अरूणधर दीवान

0

The terrorists had said to tell Modi and today Modi Ji told him:- Arundhar Diwan

ऑपरेशन सिंदूर पर जिला भाजपा अध्यक्ष की प्रतिक्रिया

Ro.No - 13259/133

रायगढ़:- पुलवामा अटैक हमले के जवाबी हमले मोदी सरकार ने जवाबी हमले में चलाए गए आपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष अरूणधर दीवान ने कहा आतंकी हमले के बाद आज का यदि दिन देश की सेना पर गर्व करने का दिन ह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सेना आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए प्रतिबद्ध है। भाजपा अध्यक्ष ने स्मरण कराते हुए कहा हमले के बाद मोदी जी ने कहा आतंकियों को मिट्टी में मिलने का समय आ गया। आपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकी मिट्टी में ही मिल गए। भारत की सेना के इस जवाबी हमले के समाने देश वासी नतमस्तक है।भारतीय सेना, द्वारा चलाया गया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पहलगाम में की गई निर्दोष लोगों की बर्बरतापूर्वक हत्या का बदला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेना आतंकवाद को सफाया करने को प्रतिबद्ध है। जिला भाजपा अध्यक्ष ने कहा ऑपरेशन सिंदूर हमले में मारे गए देश उन सभी के प्रति श्रद्धांजलि है जिनकी मृत्यु आतंकी हमले में हुई है। प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा है, उसे पूरा करने का समय आ गया
‘आतंकियों ने कहा था मोदी को बोल देना और आज मोदी ने आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दे दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here