Home Blog लैलूँगा में अवैध कबाड़ी की दुकानों से बढ़ीं मुश्किलें, रोजाना हो रही...

लैलूँगा में अवैध कबाड़ी की दुकानों से बढ़ीं मुश्किलें, रोजाना हो रही चोरी की घटनाएं

0

रिपोर्टर रोहन यादव लैलूँगा

लैलूँगा क्षेत्र में इन दिनों अवैध रूप से संचालित कबाड़ी की दुकानों ने आम नागरिकों की परेशानी बढ़ा दी है। ये दुकानें बिना किसी लाइसेंस और निगरानी के चल रही हैं, और इनसे जुड़ी चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।

Ro.No - 13259/133

स्थानीय लोगों का कहना है कि रोजाना उनके घरों से बाल्टी, डिब्बा और पानी भरने के अन्य बर्तन चोरी हो रहे हैं। ये सामान आमतौर पर कबाड़ी द्वारा उपयोग किए जाते हैं, जिससे संदेह इन अवैध दुकानों और उनके ग्राहकों पर जाता है।

इतना ही नहीं, नगर में लगे शासकीय बोर्ड और सार्वजनिक संपत्ति तक को नहीं बख्शा जा रहा। कई स्थानों से लोहे के बोर्ड गायब मिले हैं, जो चोरी करके कबाड़ में बेचे जाने की आशंका जताई जा रही है।

स्थानीय रहवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इन अवैध दुकानों पर तुरंत रोक लगाई जाए और चोरी की घटनाओं की गंभीरता से जांच की जाए। यदि समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो हालात और बिगड़ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here