Home Blog  साइबर ठगी से सतर्कता की सीख: डीएसपी अनिल विश्वकर्मा ने NRTMT प्लांट...

 साइबर ठगी से सतर्कता की सीख: डीएसपी अनिल विश्वकर्मा ने NRTMT प्लांट कर्मियों को बताए साइबर अपराध और बचाव के उपाए

0

Cyber ​​fraud teaches vigilance: DSP Anil Vishwakarma tells NRTMT plant workers about cyber crime and prevention measures

रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन पर रायगढ़ पुलिस की साइबर सेल ने आज थाना पूंजीपथरा क्षेत्र के NRTMT प्लांट में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। साइबर डीएसपी श्री अनिल विश्वकर्मा और निरीक्षक नासिर खान के नेतृत्व में हुई इस विशेष कार्यशाला में प्लांट के लगभग 100 कर्मचारियों को इंटरनेट और डिजिटल दुनिया में बढ़ते साइबर अपराधों से सतर्क रहने की सीख दी गई।
कार्यक्रम में साइबर डीएसपी श्री अनिल विश्वकर्मा, निरीक्षक नासिर खान और प्रधान आरक्षक दुर्गेश सिंह सहित टीम ने प्लांट कर्मियों को विस्तारपूर्वक बताया कि कैसे धोखेबाज एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर लोगों के खाते से पैसे उड़ा लेते हैं, कैसे गूगल पर नकली कस्टमर केयर नंबर डालकर फोन करने पर फर्जी कॉल सेंटर वाले आपकी बैंकिंग जानकारी हासिल कर लेते हैं, और कैसे ऑनलाइन लिंक भेजकर शेयर ट्रेडिंग, लोन, या नौकरी के झूठे वादों में फंसाकर दस्तावेज हासिल किए जाते हैं, जिनका बाद में आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल किया जाता है।

Ro.No - 13259/133

इसके अलावा सोशल मीडिया पर अजनबियों से दोस्ती कर ब्लैकमेलिंग, रूपयों का लालच देकर बैंक खाते खुलवाना और उनका फ्रॉड में उपयोग जैसे तरीकों से भी कर्मचारियों को अवगत कराया गया। साइबर सेल की टीम ने इन खतरों से बचने के लिए स्पष्ट सुझाव दिए—किसी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें, किसी अजनबी को अपनी निजी जानकारी न दें, और किसी भी वित्तीय लेनदेन से पहले दोबारा जांच अवश्य करें।

इस कार्यक्रम में प्लांट प्रबंधन सहित उप निरीक्षक विजय एक्का, सहायक उपनिरीक्षक जयराम सिदार, आरक्षक धनंजय कश्यप, विक्रम कुजूर और आदिकांत प्रधान की उपस्थिति रही। साइबर सेल ने इस पहल के ज़रिए यह संदेश दिया कि सतर्कता ही सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है, और समय पर जागरूकता ही साइबर अपराध को मात देने का सबसे कारगर उपाय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here