रिपोटर रोहन यादव
लैलूँगा 9 मई को कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी द्वारा केलोसभा कक्ष जनपद पंचायत लैलूंगा में अधिकारी कर्मचारी परिचय सह समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में जनपद अध्यक्ष ज्योति भगत, कृषि समिति सभापति सौभागी दशरथ गुप्ता, एवं सदस्य चरण सिंह नाग, अमर साय नाग, हरिशंकर वीरसिंह राठिया ,अब्राहम टोप्पो ,पुष्पांजलि पैकरा ,शशि कला यादव ,मनीराम कुजुर, तथा वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी फ़लेश्वर प्रसाद पैकरा, एवं वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी जे एस तोमर, व पशु विभाग से डॉक्टर अनुपमा तरुण, डॉक्टर विस्वाल ,एवं कृषि उद्यान पशुपालन विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे उक्त अधिकारी कर्मचारी परिचय सह समीक्षा बैठक में सभी विभाग अपने परिचय के साथ-साथ समस्त विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान किये
Ro.No - 13259/133
