Summer sports training camp inaugurated on 13 May
इच्छुक खिलाड़ी खेल एवं युवा कल्याण विभाग में करा सकते है पंजीयन

रायगढ़, रायगढ़ स्टेडियम बोईरदादर रायगढ़ में 30 दिवसीय जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन 13 मई 2025 को किया जाएगा, जो आगामी 11 जून 2025 तक चलेगा। खेल प्रशिक्षण शिविर दो पालियों में सुबह 6 बजे से 8 बजे एवं सायं 4.30 से 6.30 बजे तक आयोजित होगा। जिसमें बॉस्केट बाल, फुटबाल, हैण्डबाल, ताइक्वांडो, तीरंदाजी, योगासन, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, बॉक्सिंग, बैडमिंटन एवं क्रिकेट खेल का प्रशिक्षण, जूनियर और सब जूनियर वर्ग के खिलाडिय़ों को दिया जाएगा।
प्रशिक्षण शिविर में नवोदित खिलाड़ी विभिन्न खेल विधाओं की बारीकियों से अवगत होंगे। जो उनके खेल में रूचि एवं खेल कौशल के विकास में सहायक होगी और खिलाडिय़ों में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। जिला स्तरीय ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने हेतु इच्छुक खिलाड़ी कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग अथवा संबंधित खेल प्रशिक्षक से पंजीयन प्रपत्र प्राप्त कर आवश्यक जानकारी सहित पंजीयन फार्म संबंधित खेल के प्रशिक्षक/कोच के पास अनिवार्य रूप से जमा करना सुनिश्चित करेंगे। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ी संबंधित खेल की सामग्री, पानी बॉटल, ग्लूकोज इत्यादि अपने साथ लेकर प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित हो सकते है।