Under the ‘More Housing – More Rights’ program, 851 beneficiaries of Sukma district got the smile of a permanent home
आवास प्लस सर्वे 2.0 के अंतर्गत जिले के 28 हजार 950 परिवारों को आगामी समय में मिलेगा लाभ

रायपुर / प्रत्येक व्यक्ति का सपना होता है कि उसका एक स्वयं का पक्का मकान हो जिसमें वह दिन भर के संघर्ष के बाद सुकून की नींद सो सके। वंचित और पिछड़े वर्ग की इस महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का क्रियान्वयन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने कहा कि यह बेहद प्रसन्नता का विषय है कि आज सुकमा जिले के और 851 परिवारों का पक्के मकान का सपना पूरा हुआ। मोर आवास -मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत इन परिवारों ने आज उल्लास पूर्वक गृह प्रवेश कर अपने स्तर पर उत्सव मनाया। ‘मोर आवास – मोर अधिकार’ कार्यक्रम के तहत आज राज्य के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं केंद्रीय आवास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के 51 हजार परिवारों के गृह प्रवेश कार्यक्रम में सांकेतिक सहभागिता की। अंबिकापुर में आयोजित राज्य स्तरीय आयोजन में भी सुकमा जिले के हितग्राही अपने पंचायतों से शामिल हुए और देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
सुकमा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 851 परिवारों के नए घरों में गृह प्रवेश के संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता जैन ने बताया कि इसमें सुकमा जनपद पंचायत के 132, छिंदगढ़ पंचायत 499 और कोंटा जनपद के 228 परिवार शामिल रहे हैं। अब तक जिले में वर्ष 2024-25 के लिए कुल 13218 आवासों की स्वीकृति दी गई है। इनमें से अब तक 11349 लाभार्थियों को पहली किस्त और 5235 को दूसरी किस्त जारी की जा चुकी है, जबकि 2080 आवास पूर्ण हो चुके हैं। पिछले 14 महीनों में जिले में 3754 आवासों का निर्माण कार्य पूरा किया गया है। जिला पंचायत सीईओ ने आगे बताया कि इसके साथ ही, आवास प्लस सर्वे 2.0 के अंतर्गत जिले में 28950 परिवारों का सर्वेक्षण किया गया है, जिन्हें आगामी समय में इस योजना का लाभ मिलेगा।