Women self-help groups will be economically empowered by getting pond lease and net
समाधान शिविर में मिला वय वंदन, आयुष्मान एवं सिकल सेल कार्ड, इलाज में होगी सहुलियत

कृषकों को मिला राजस्व संबंधी दस्तावेज, कृषि कार्य में होगी आसानी
हितग्राहियों को मिली आवास की प्रतीकात्मक चाबी, पक्के आवास का सपना हुआ पूरा, दिक्कतें हुई दूर
समाधान शिविर में पात्र हितग्राहियों को विभागीय योजनाओं से किया जा रहा लाभान्वित
रायगढ़, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप राज्य में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करना, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करना तथा विकास कार्यों में गति लाने के साथ ही आम जनता, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से सीधा संवाद स्थापित करना है। जिले में लगने वाले समाधान शिविर के माध्यम से अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को विभागीय योजनाओं से लगातार लाभान्वित किया जा रहा है।
सुशासन तिहार अंतर्गत जिले में रायगढ़ के जामगांव, खरसिया के बिलासपुर, लैलूंगा के बगुडेगा, धरमजयगढ़ के हाटी एवं रायगढ़ नगरीय निकाय अंतर्गत गौशाला पारा सामुदायिक भवन में समाधान शिविर का आयोजन किया गया।
खरसिया के बिलासपुर में जन सामान्य की सुविधा के लिए समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभागीय अधिकारियों द्वारा योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान राजस्व विभाग द्वारा 8 कृषकों को किसान किताब की द्वितीय प्रति, बी-1, ऋण पुस्तिका जैसे दस्तावेज प्रदान किया गया। कृषक गिण्डोला निवासी टीका राम नायक, तिलईपाली निवासी राधा बाई एवं जैमुरा निवासी धनेश्वर प्रसाद कहा कि राजस्व संबंधी दस्तावेज प्राप्त होने से कृषि संबंधी कार्य में आसानी होगी। इस दौरान उद्यानिकी विभाग द्वारा हितग्राहियों को फलदार वृक्ष, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गोदभराई एवं अन्नप्रासन करवाया गया। मौके पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5 वृद्धजन को वय वंदन कार्ड, 05 लोगों को आयुष्मान कार्ड एवं 07 को सिकल सेल कार्ड वितरित किया गया। वय वंदन कार्ड से लाभान्वित गणपत लाल डनसेना, मुरलीधर एवं मोहनलाल डनसेना कहा कि वृद्ध जनों के लिए यह योजना महत्वपूर्ण है। इससे अब ईलाज में सहूलियत होगी। इसी प्रकार आयुष्मान कार्ड से लाभान्वित शशिकला महंत, राधिका साहू तथा सिकल सेल कार्ड से लाभान्वित उमाशंकर साहू एवं पवन साहू ने कहा कि स्वास्थ्य कार्ड बन जाने से स्वास्थ्यगत सुविधाएं आसानी से मिल पाएगी। शिक्षा विभाग द्वारा 15 विद्यार्थियों को जाति, आय प्रमाण पत्र वितरित किया गया। मत्स्य विभाग द्वारा दुर्गा महिला स्व-सहायता समूह को एक नग जाल वितरण तथा बिहान महिला स्व-सहायता समूह लोढ़ाझर को तालाब पट्टा आदेश वितरित किया गया। लाभान्वित महिला स्व-सहायता समूह ने कहा कि शासन की योजना से उन्हें आर्थिक रूप संबल और आत्मनिर्भर बनाने का मौका मिल रहा है। श्रम विभाग द्वारा पांच हितग्राहियों को श्रमिक कार्ड वितरित किया गया। इसी प्रकार बिलासपुर की गीताबाई यादव एवं अमृता बाई चौहान को आवास की प्रतीकात्मक चाबी सौंपी गई। हितग्रहियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि शासन की पीएम आवास योजना से आज उनके पक्के आवास का सपना पूरा हुआ है। कच्चे मकान में पहले काफी दिक्कतें होती थी, लेकिन अब पक्का आवास मिलने से वे सभी दिक्कतें दूर हो गई है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सतबाई छोटे लाल पटेल, महेश साहू, एसडीएम खरसिया डॉ.प्रियंका वर्मा, तहसीलदार श्री लोमस मिरी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
जनपद पंचायत रायगढ़ के जामगांव ग्राम पंचायत में 16 ग्राम पंचायतों के लिए समाधान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें विभागीय अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को शासन की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर पात्र हितग्राहियों को उनके मांग अनुसार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से 2 हितग्राही को राशन कार्ड, 6 हितग्राही को पीएम आवास आवास की चाबी, 5 हितग्राही को महात्मा गांधी नरेगा जॉब कार्ड, कृषि विभाग द्वारा 2 हितग्राही को स्प्रिंकलर पंप, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 8 हितग्राही को आयुष्मान कार्ड वितरण प्रदान कर लाभान्वित किया गया। इस दौरान शिविर में कुल 310 आवेदन प्राप्त करने के साथ ही निराकरण भी शिविर स्थल में किया गया।
शिविर में जनपद अध्यक्ष रायगढ़ श्रीमती सुजाता सुखलाल चौहान, उपाध्यक्ष श्री रामश्याम डनसेना, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुषमा खलखो, जनपद सदस्य श्री सुखलाल चौहान, सरपंच ग्राम पंचायत जामगांव श्री कमल चौहान सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। इसी प्रकार रायगढ़ नगरीय निकाय अंतर्गत गौशाला पारा सामुदायिक भवन में आयोजित समाधान शिविर में विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। मौके पर पात्र 7 हितग्राहियों को राशन कार्ड प्रदान किया गया। हितग्राहियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि समाधान शिविर में राशन कार्ड के बन जाने से अब खाद्यान्न की दिक्कत नहीं होगी। इसी प्रकार विभिन्न विभागों द्वारा पात्र हितग्राहियों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया। हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि शासन की सुशासन तिहार से उनके विभिन्न प्रकार के घर पहुंच हो रहे है वहीं विभागीय योजनाओं का भी लाभ मिल रहा है।
बगुडेगा और हाटी में लगा समाधान शिविर, पात्र हितग्राही हुए लाभान्वित
लैलूंगा के बगुडेगा तथा धरमजयगढ़ के हाटी में समाधान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें विभागीय अधिकारियों ने सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति एवं विभागीय योजना की जानकारी प्रदान की। मौके पर मांग एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन भी प्राप्त किए गए एवं शिविर में पात्र हितग्रहियों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित भी किया गया।
15 मई को इन स्थानों पर लगेंगे समाधान शिविर
सुशासन तिहार के तीसरे चरण में 15 मई को जिले के 02 स्थानों में प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक शिविर का आयोजन होगा। इसमें पुसौर के छपोरा एवं धरमजयगढ़ के खडग़ांव शामिल है।