Home छत्तीसगढ़ Train Cancel List: रेल या‍त्रियों के लिए जरूरी खबर, इस रूट की...

Train Cancel List: रेल या‍त्रियों के लिए जरूरी खबर, इस रूट की ट्रेनों को रेलवे ने किया रद, देखें लिस्‍ट

0

Train Cancel List: Important news for railway passengers, Railways has canceled trains on this route, see list

भारतीय रेलवे यात्री सुविधाओं पर बहुत ज्यादा ध्यान देती है, लेकिन अगर किसी ट्रेन को रद्द, डायवर्ट या रिशेड्यूल करता है तो इससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है. ऐसे में पैसेंजर्स के लिए रेलवे इन ट्रेनों से संबंधित जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करती है. नए साल में दक्षिण भारत की ओर से बिलासपुर जाने वाली ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है. इन कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट में कुल 11 ट्रेन हैं, जिसमें मुख्यतः कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस, बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस, कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस और रक्सौल- सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस शामिल हैं. रेलवे द्वारा दक्षिण मध्य रेलवे में तीसरी रेल लाइन के कमीशनिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.

RO NO - 12784/135  

जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है-

1. कोरबा से प्रारंभ होने वाली कोरबा कोचुवेली एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22647), दिनांक 03.01.2022 को रद्द रहेगी.

2. कोचुवेली से प्रारंभ होने वाली कोचुवेली कोरबा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22648), दिनांक 01.01.2024 को रद्द रहेगी.

3. बिलासपुर से प्रारंभ होने वाली बिलासपुर तिरुनेलवेली एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22619), दिनांक 02.01.024 तथा 09.01. 2024 को रद्द रहेगी.

4. तिरुनेलवेली से प्रारंभ होने वाली तिरुनेलवेली बिलासपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22620), दिनांक 31. 12. 2023 तथा दिनांक 07.01.2024 को रद्द रहेगी.

5. यशवंतपुर से प्रारंभ होने वाली यशवंतपुर कोरबा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12251), दिनांक 09.01.2024 और दिनांक 14.01. 2024 को रद्द रहेगी.

6. कोरबा से प्रारंभ होने वाली कोरबा यशवंतपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12252) दिनांक 11.01.2024 और दिनांक 14.01. 2024 को रद्द रहेगी.
7. हैदराबाद से प्रारंभ होने वाली हैदराबाद रक्सौल स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 07051) दिनांक 30.12. 2023, दिनांक 06.01.2024 तथा दिनांक 13.01.2024 को रद्द रहेगी.

8. रक्सौल से प्रारंभ होने वाली रक्सौल सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 07052) दिनांक 02.01.2024, दिनांक 09.01.2024, दिनांक 16.01.2024 को रद्द रहेगी.

9. पटना से प्रारंभ होने वाली पटना सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 03253) दिनांक 01.01.2024, दिनांक 03.01.2024, दिनांक 08.01.2024, दिनांक 10.01.2024 को रद्द रहेगी.

10. हैदराबाद से प्रारंभ होने वाली हैदराबाद पटना स्पेशल एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 07255) दिनांक 03.01.2024 और दिनांक 10.01.2024 को रद्द रहेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here