Home छत्तीसगढ़ नए कोरोना वायरस के लक्षण एवं उसके बचाव के संबंध में सीएमएचओ...

नए कोरोना वायरस के लक्षण एवं उसके बचाव के संबंध में सीएमएचओ ने जारी किया दिशा-निर्देश

0

CMHO issued guidelines regarding symptoms of new corona virus and its prevention.

रायगढ़, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.एन.मण्डावी ने नए कोरोना वायरस (जेएन-1)के लक्षण एवं उसके बचाव के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए है। उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड बीमारी नियंत्रण में है, अनावश्यक घबराने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन सावधानी बरतना आवश्यक है। सर्दी, बुखार या स्वांस में तकलीफ होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला अस्पताल रायगढ़, मेडिकल कालेज रायगढ़ में उपस्थित होकर जांच एवं उपचार करवा सकते है।

RO NO - 12784/135  

कोरोना वायरस के लक्षण-
बुखार आना, सिरदर्द, नाक बहना, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, खांसी, गले में खराश एवं सीने में जकडऩ।

कोरोना वायरस कैसे फैलता है-
संक्रमित व्यक्ति के खुली जगह में छींकने व खांसने से, संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाने, गले लगने आदि से, संक्रमित जगह से संपर्क में आने के बाद बिना हाथ धो, अपनी आंख, मुंह एवं नाक को छूने से।
कोरोना से बचाव के लिए क्या करें- संक्रमित व्यक्ति के निकट सम्पर्क में आने से बचें, नियमित रूप से दिन में कई बार हाथों को साबुन एवं साफ पानी से धोएं, बिना हाथ धोए अपनी आंख, मुंह एवं नाक को न छुएं, संक्रमित सामग्रियों के संपर्क या नाक छूने से बचें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here