पुसौर
ग्राम पंचायत तडोला में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा षिविर में यहां के सरपंच धरमलाल सिदार एवं सचिव षोधन सिदार सहित समुचा पदाधिकारियों ने पंचायत के वरिश्ठ जनों तथा ग्राम के सेवादार लोगों को साल श्रीफल देकर सम्मानित किया। जानकारी के मुताविक उक्त षिविर 11 से 2 बजे तक हुआ जिसमें ग्राम पंचायत षुकुलभठली के लोग भी षामिल रहे चूंकि यह षिविर दोनों पंचायत का था। यहां के सरपंच गणेष सिदार व सचिव प्रेमलाल सा ने षिविर को मुर्तरूप देने में हर संभव सक्रियता निभाई। लगे हुये षासकीय स्टाल में कृशि विभाग में 15 किसानों का स्टेटस चेक, पषु पालन में 7 किसानों को कृमि नाषक उपचार, स्वास्थ्य विभाग से ओपीडी 48 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण व 25 लोगों का सिकल सेल परीक्षण किये गये वहीं आईसीडीएस में पर्यवेक्षक स्नेहलता साहू व उनका स्टाफ मौजुद रहा जिन्हौने पोशण आहार के संबंध में लोगों को जानकारी दी। पंचायत षाखा में रोजगार सहायक एकादषिया सिदार व रजनी किसान ने सचिव प्रेमषंकर मैत्री सहित अन्य सचिवों के साथ मिलकर लोंगो से 86 आवेदन प्राप्त किये जो आवास, नया राषन कार्ड, भूमिहीन प्रमाण पत्र, षौचालय निर्माण, सीसी रोड निर्माण व अन्य प्रकार के आवेदन रहे। मंच में जनपद अध्यक्ष सुषील भोय, उपाध्यक्ष गोपी चैधरी, बीडीसी अषोक गुप्ता व अन्य गणमान्य लोग मौजुद रहे जिन्हौने बच्चों के डांस को सराहा और उन्हें पुरस्कृत भी किया।
वरिष्ठ व ग्राम सरोकार से जुड़े लोगों का हुआ सम्मान
Ro No- 13028/187