Home Blog थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा बलौदाबाजार शहर में चोरी करने वाले एक...

थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा बलौदाबाजार शहर में चोरी करने वाले एक बड़े चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश

0

A big gang of thieves involved in theft in Balodabazar city was busted by Police Station City Kotwali.
● चोर गिरोह के शातिर 09 सदस्यों को किया गया गिरफ्तार
● आरोपी शहर में अलग-अलग घूम कर सूने मकान को नामांकित करते हुए, रात में चोरी की घटना को देते थे अंजाम
● गिरोह द्वारा समृद्धि कॉलोनी बलौदाबाजार में नगदी, लेपटॉप, सोने चांदी के जेवर सहित ₹4,50,000 की, की गई थी चोरी
● आरोपियों से चोरी का ₹15,000 नगद, एक लैपटॉप एवं चांदी के जेवर सहित कुल ₹75,000 का मशरूका किया गया बरामद
● आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 02 मोटर सायकिल एवं 06 नग मोबाइल किया गया जप्त

सौरभ बरवाड़@बलौदाबाजार- दिनांक 31.12.2023 को आवेदक हीरालाल अग्रवाल निवासी समृद्धि कॉलोनी बलौदाबाजार द्वारा थाना सिटी कोतवाली में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि, वह सभी सह परिवार पुरी घूमने गए थे, कि पड़ोसी द्वारा फोन कर बताया गया कि मेरे घर का अंदर खिड़की का राड निकला हुआ है तथा खिड़की का सरिया टूटा हुआ है। कि सूचना पर सह परिवार वापस आकर घर को चेक किया, तो अंदर घर का सामान बिखरा हुआ, जिसमें से घर में रखे हुए सोने चांदी के आभूषण, एक लैपटॉप, नगदी ₹1,95,000 सहित कुल ₹4,50,000 का सामान घर में नहीं था, जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था, की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र. 1052/2023 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन एवं हरीश कुमार यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में घटनास्थल का जांच कार्यवाही, आसपास घरों/कार्यालय में लगे CCTV फुटेज का अवलोकन एवं चोरी के आरोपियों का पता तलाश प्रारंभ किया गया।

RO NO - 12784/135  

मामले में अनुज कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में साइबर सेल और थाना सिटी कोतवाली की विशेष टीम का निर्माण किया गया। टीम द्वारा टेक इंट, CCTV फुटेज एवं मुखबीर सूचना के आधार पर ग्राम कोलिहा, कोहरौद, मुंडा एवं पेंडरी निवासी संदिग्ध 09 आरोपियों को पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ पर इन सभी आरोपियों ने अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर समृद्धि कॉलोनी बलौदाबाजार में चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों से भी पूछताछ जारी है। पकड़े गए सभी आरोपी बहुत ही शातिर किस्म के हैं। वह शहर की कॉलोनियों में अलग-अलग घूमते रहते थे तथा दिन भर में किसी सूने मकान को चिन्हित कर, पूरे गिरोह के साथ रात में उस घर में चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पूछताछ पर बलौदाबाजार शहर एवं इसके आसपास घटित कई अन्य चोरियों का खुलासा होने की उम्मीद है। मामले में गिरोह के लगभग 08 आरोपी अभी भी फरार है, जिनकी सरगर्मी से पता तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा इन आरोपियों से ₹15,000 नगद, एक लैपटॉप एवं चांदी के जेवर सहित कुल ₹75,000 का मशरूका बरामद किया गया है। सांथ ही आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 02 मोटर सायकिल एवं 06 नग मोबाइल भी जप्त किया गया है। प्रकरण में सभी 09 आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपियों के नाम
01. तीर्थराज वर्मा पिता रामेश्वर वर्मा उम्र 23 साल निवासी ग्राम कोलिहा थाना लवन
02. रेवल वर्मा पिता बुधराम वर्मा उम्र 22 साल निवासी ग्राम कोलिहा थाना लवन
03. सूरज वर्मा पिता सोनू राम उम्र 21 साल निवासी ग्राम कोलिहा थाना लवन
04. रुपेश वर्मा पिता मालिक राम उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम कोहरौद थाना लवन
05. भूपेंद्र कुमार पिता भगत राम उम्र 25 साल निवासी ग्राम कोलिहा थाना लवन
06. हिमांशु पिता केदारनाथ वर्मा उम्र 23 साल निवासी ग्राम मुंडा थाना लवन
07. रोहित प्रसाद पिता उत्तरा उम्र 29 साल निवासी ग्राम पेंड्री थाना भाटापारा ग्रामीण
08. सुनील पिता शिवदास चतुर्वेदी उम्र 28 साल निवासी ग्राम पेंड्री थाना भाटापारा ग्रामीण
09. राजा पिता संतोष कुर्रे उम्र 23 साल निवासी ग्राम पेंड्री थाना भाटापारा ग्रामीण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here