Home Blog लूट करने वाले आरोपी को थाना भाटापारा शहर पुलिस चंद घण्टे में...

लूट करने वाले आरोपी को थाना भाटापारा शहर पुलिस चंद घण्टे में किया गिरफ्तार

0

Bhatapara city police arrested the accused of robbery within a few hours.

आरोपी से लूट के एक नग कीपैड मोबाईल एवं नगदी रकम 570 रूपये को किया गया जप्त
घटना में प्रयुक्त वाहन सीजी 22 जेड 2137 को किय गया जप्त ।

RO NO - 12784/135  

आरोपी को गिर0 कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल

सौरभ बरवाड़@भाटापारा- अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा आशीष अरोरा के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन पर निरीक्षक योगिताबाली खापर्डे के नेतृत्व में अपराध क्रमांक 23/2024 धारा 394 भादवि के आरोपीयों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी किशन भारती दिनांक 13/01/2024 को सुबह 08/30 बजे घर ग्राम बोडतरा से भाटापारा आया हूं बंटी शर्मा के कार को लेकर वीआईपी कालोनी से मेहमान लेकर रायपुर गया हूं और वापस रात्रि करीबन 11/30 बजे आया हूं मेहमान लोग को वीआईपी कालोनी मे छोडने के बाद कार को लेकर बंटी शर्मा के यहां छोडा हूं उसके बाद पैदल खाना खाने के लिये होटल ढूंढ रहा था तभी रात्रि करीबन 12/10 बजे आदित्य होटल भाटापारा के पास एक अज्ञात व्यक्ति इलेक्ट्रानिक स्कुटी ये कलर मे आया और मेरे सामने स्कुटी को खडा कर धमकाते हुये बल पूर्वक नुकीला कैची मेरे गले मे रखकर मेरा कीपैड मोबाईल जीयो कंपनी का एवं पर्स मे रखे नगदी रकम 570 रूपये को लुटकर भाग गया है । प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान मालिकराम उफर् अमन गुजरतिया को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताद किया गया जो घटना कारित करना स्वीकार करते अनो मेमोरण्डम कथन में लूट की गई एक नग कीपैड मोबाईल कीमती 1000 एवं नगदी रकम 570 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन सीजी 22 जेड 2137 को पेश करने पर समक्ष गवाहन मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर पुलिस कब्जा में लिया गया कि आरोपी मालिकराम उफर् अमन गुजरतिया पिता स्व. दिनेश गुजरतिया उम्र 22 साल साकिन शक्ति वार्ड नगर पालिका के पीछे भाटापारा थाना भाटपारा शहर जिला बलौदाबाजार भाटापारा का कृत्य अपराध धारा का घटित करना पाया जाने से गिरुतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। **उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी योगिताबाली खापर्डे , प्रधान आर. वीर सिंह प्रभाकर, आरक्षक विजय कुर्रे ,अर्पित एक्का ,दुर्गेश साहू का योगदान रहा ।

आरोपी का नाम
01.* मालिकराम उफर् अमन गुजरतिया पिता स्व. दिनेश गुजरतिया उम्र 22 साल साकिन शक्ति वार्ड नगर पालिका के पीछे भाटापारा थाना भाटपारा शहर जिला बलौदाबाजार भाटापारा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here