सौरभ बरवाड़@भाटापारा- भाजपा कार्यालय में ध्वजारोहण प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष शिव रतन शर्मा ने किया
इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए शिवरतन शर्मा ने कहा कि प्रदेश भाजपा विष्णु देव साय की सरकार को पिछली सरकार का हजारों करोड रुपए का कर्ज विरासत में मिला हैl इसके बावजूद भी हम उसे दृढ़ शक्ति के साथ पालन करने में लगे हुई है हम किसानों का ₹3100 की दर से धान खरीद रहे हैं किसानों का पिछला 2 वर्ष का बकाया बोनस भी हमने प्रदान किया है तथा जिस अटल आवास को पिछली सरकार ने रोक दिया था उसे भी हमने शुरू कर दिया है उज्ज्वला योजना के तहत हम गरीब परिवार की माता एवं बहनों को निशुल्क गैस कनेक्शन दे रहे हैं तथा महतारी वंदन योजना भी शीघ्र ही शुरू होने वाली है
भारतीय जनता पार्टी ने जनसंघ के गठन के समय ही अपने घोषणा पत्र में संकल्प लिया था कि जब भी हमें देश में सरकार बनाने का अवसर आएगा हम धारा 370 ,35 ए तथा अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर के निर्माण एवं तीन तलाक सहित देश में समान आचार संहिता लागू करेंगे और देश में पहली बार जब देश की जनता ने केंद्र में पूर्ण बहुमत के साथ हमें अपना आशीर्वाद देकर जनादेश दिया हैl हमने अपने घोषणा पत्र के अनुसार अयोध्या में राम मंदिर कश्मीर में 370 35a तथा तीन तलाक जैसे ए वादे पूरे किए हैं अभी समान नागरिक संहिता वाला कानून बचा हुआ है उसे भी हम समय आने पर पूर्ण करेंगे
इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता गढ़ एवं नागरिक उपस्थित थेl