● आरोपियों से ₹2810, डाट पेन, सट्टा हिसाब लिखा कागज एवं सट्टा पट्टी किया गया जप्त
● पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर आरोपी सटोरियों को भाटापारा शहर के नेहरू वार्ड, महासती वार्ड एवं सदर वार्ड में सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथों किया गया गिरफ्तार
सौरभ बरवाड़@भाटापारा- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार, आशीष अरोरा एसडीओपी भाटापारा के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी भाटापारा शहर निरीक्षक योगिता बाली खापर्डे के निर्देशन में थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा क्षेत्र अंतर्गत शराब कोचियों, शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों, सटोरियों एवं अन्य अवैधानिक कार्य करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में आज दिनांक 01.02.2024 को थाना भाटापारा शहर की पुलिस टीम द्वारा विशेष अभियान चलाकर भाटापारा शहर में अधिक रूपये जीतने का लालच देकर सट्टा-पट्टी का जाल फैलाने वाले 04 शातिर सटोरियों को धान मंडी के सामने नेहरू वार्ड, महासती वार्ड एवं सदर वार्ड भाटापारा में सट्टा पट्टी लिखते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सटोरियों से कुल ₹2810, डाट पेन, सट्टा हिसाब लिखा कागज एवं सट्टा पट्टी जप्त किया गया है। सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना भाटापारा शहर में अपराध धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 की धारा 06 के तहत अपराध पंजीबद्घ कर कार्रवाई की जा रही है।

आरोपियों के नाम
01. रवि पठारी पिता शत्रुघ्न पठारी उम्र 24 साल निवासी भगत सिंह वार्ड भाटापारा
02. दीपक कलवानी पिता जय राम उम्र 42 साल निवासी महासती वार्ड भाटापारा
03. मंत्री राम पिता गीताराम नारंग उम्र 56 वर्ष निवासी सदर वार्ड भाटापारा
04. संतोष बंजारे उर्फ राजा पिता सुंदरलाल बंजारे उम्र 35 साल निवासी महासती वार्ड भाटापारा