Home छत्तीसगढ़ विद्यार्थियों के अंतर्निहित प्रतिभाओं को निखारने का मंच – भारती वर्मा

विद्यार्थियों के अंतर्निहित प्रतिभाओं को निखारने का मंच – भारती वर्मा

0

 

साकेत तिवारी @  जांजगीर । मोहतरा केरा शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला में भव्य वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारती वर्मा जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर अध्यक्षता विजय लहरें बीईओ नवागढ़ विशिष्ट अतिथि पुष्पा कोरी एबीईओ बलौदा इंद्रमणि सिंह एबीईओ नवागढ़ भरत पटेल सरपंच देवरी मोहतरा रमाबाई पटेल उपसरपंच देवरी मोहतरा इन सभी के आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया सर्वप्रथम ग्राम के मुख्य द्वार पर इन सभी अतिथियों का पुष्प हार एवं आरती किया गया ग्राम भ्रमण कराते हुए हर घर पर रंगोली व आरती करके सभी अतिथियों का समस्त शिक्षक व ग्राम वासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती भारत माता छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया स्वागत नृत्य आंशी अंजलि कुमकुम अंजू द्वारा मनमोहक अंदाज में प्रस्तुत किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में स्वच्छता का संदेश गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल गाने पर प्राथमिक के बच्चों द्वारा प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया राम आएंगे भगवा रंग राम सिया राम नृत्य की झमाझम प्रस्तुति ने ग्राम वासियों को सचमुच अयोध्या के दर्शन करा दिये देशभक्ति गानों पर नृत्य व मोबाइल एडिकशन नाटक ने दर्शकों को झूमने का मौका दे दिया कार्यक्रम में वर्मा डीईओ जांजगीर ने कहा कि इस मोहतरा ग्राम द्वारा किए गए स्वागत ने मुझे मोह लिया और ग्राम वासियों द्वारा किए गए स्वागत से मैं काफी प्रभावित हूं इस वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों की अंतर्निहित प्रतिभाओं को निखारने का विधालय द्वारा काफी सराहनीय प्रयास किया गया है एन एम एसएस ई परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र मुस्कान पटेल को डीईओ ने प्रशस्ति पत्र मोमेंटो और मेडल देकर सम्मानित किया बीईओ ने यहां के मातृशक्ति को नमन करते हुए कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ नैतिक शिक्षा भी दे उत्कृष्ट परिणाम हेतु अनू चौहान रितेश पटेल शिवम चौहान जानवी कुमकुम टकेश्वर आंशी और यामिनी को मोमेंटो प्रशस्ति और मेडल देकर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रधान पाठक रामशरण कुंभकार अमित शुक्ला गुरु वचन सिंह जाटवर रामकृष्ण देवांगन उमाशंकर देवांगन सत्यवती बंजारे मैडम व मंच संचालन मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक चंद्रशेखर देवांगन ने और पुष्पेंद्र देवांगन ने आभार प्रदर्शन किया

RO NO - 12784/135  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here