छत्तीसगढ के विभिन्न मठों के प्रमुख होंगे उपस्थित






___________________________
सौरभ बरवाड़@भाटापारा- बसंत पंचमी के पावन अवसर पर आयोजित महायज्ञ अपने 14वें सोपान मे श्रीरामचरित मानस महायज्ञ को समर्पित है,रामकाज परिपूर्णता वर्ष पर आयोजित हो रहे महायज्ञ को लेकर जनमानस के बीच अपूर्व उत्साह का दर्शन हो रहा है।इसकी बानगी आयोजन के विविध कड़ियों मे स्पष्ट रुप से परिलक्षित हो रही है।
___________________________
उपनयन संस्कार एवं श्रीमदभागवत मे भव्य भागीदारी
___________________________
श्री रामचरित मानस महायज्ञ के महा आयोजन मे विभिन्न अनुष्ठानों की भव्य कड़ी जुड़ी हुई है,जिसके तहत जहां 11फरवरी से श्रीमदभागवत ज्ञानयज्ञ सप्ताह पं हर गोपाल शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है 17फरवरी तक आयोजित ज्ञान यज्ञ मे सरस सरल वाणी से व्याख्या के साथ ही मनोरम झांकी के दर्शन जनमानस को आनंदित किये वहीं 13एवं 14फरवरी को आयोजित उपनयन संस्कार मे बड़ी संख्या मे भागीदारी नजर आयी,इसके अलावा दिनभर यज्ञ स्थल पर परिक्रमा करते हुए श्रद्धालुओं की उपस्थिति क्षेत्र मे उत्सव के माहौल को निरूपित कर रही है।कुल मिलाकर महायज्ञ अनुष्ठान के चलते चंहुओर वातावरण भक्तिमय नजर आ रहा है जिसमें जनमानस की भव्य भागीदारी स्पष्ट रुप से परिलक्षित हो रही है।
___________________________
18को विराट संत समागम
___________________________
9फरवरी से आयोजित हो रहा महायज्ञ अनुष्ठानों की विभिन्न कड़ियों की संपन्नता के साथ अपने समापन कड़ी की ओर अग्रसर हो रहा है जिसके तहत 19फरवरी को पूर्णाहूति एवं प्रसादी वितरण होगा,यज्ञ अनुष्ठान की संपन्नता के पूर्व संध्या मे 18फरवरी दोपहर तीन बजे विराट संत समागम का आयोजन है जिसमें राज्य के विभिन्न मठों के प्रमुख उपस्थित रहेंगे, जिसमें डबरा मठ कोटमी सोनार जांजगीर के महामण्डलेश्वर सर्वेश्वर दास जी महाराज, अखिल भारतीय महामंत्री निर्मोही अखाड़ा राजनांदगांव से नरेन्द्र दास जी महाराज ,पाताल भैरवी मंदिर राजनांदगांव महंत गोविंद दास जी महाराज, दूधाधारी मठ महंत राम सुंदर दास जी,राम जानकी मंदिर भाटापारा सीताराम दास जी,लक्ष्मीनारायण मंदिर राजनांदगांव आचार्य वेद प्रकाश,बड़े मंदिर पिपरिया कवर्धा श्याम सुंदर दास जी महाराज, दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर गोरखपुर, हरिहर क्षेत्र केदार मदकूद्वीप रामरुप दास महात्यागी, राममंदिर सेतगंगा मुंगेली राधेश्याम दास जी महाराज, सिद्धिविनायक मंदिर रतनपुर महंत दिव्यकांत दास जी प्रमुख रुप से उपस्थित रहेंगे।
___________________________
भव्य भागीदारी की अपील
___________________________
संत समागम के रुप मे यज्ञ स्थल पर 18फरवरी को होने वाली ज्ञान वर्षा एवं संतो के अमृत वचनों मे जन कल्याणार्थ समाहित आशीर्वचन को श्रवण करनें एवं संतो का सानिध्य प्राप्त करने के पुण्य दायी अवसर का लाभ उठाने के लिए आयोजन समिति द्वारा अपील करते हुए कहा गया है कि उपरोक्त अवसर पर अधिक से अधिक भागीदारी निभाते हुए पुण्य के भागी बनें।