Home देश-विदेश स्वर्गीय बाला सिंह विराट कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ समापन

स्वर्गीय बाला सिंह विराट कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ समापन

0

 

गाजीपुर : पूर्वांचल की नंबर एक कुश्ती प्रतियोगिता मानी जाती है बाबा भटकेश्वर नाथ मंदिर के अखाड़े की, पहलवानी को देखने गाजीपुर जिले के साथ-साथ आसपास जिले के पहलवान और स्थानीय हजारों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे हुए थे, पूर्वांचल के प्रख्यात समाजसेवी शक्तिभुवन सिंह ने प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया, नेपाल व देश के कई राज्यों से नामी पहलवानों ने अपना दिखाया दमखम, प्रिंस सिंह एवं उनकी टीम के तत्वाधान में संपन्न हुई विराट इनामी कुश्ती प्रतियोगिता, पूर्वांचल के दिग्गज पहलवानों ने भी अपना दमखम दिखाए, आपको बताते चले की पूर्वांचलों के पहलवानों में उद‌यवीर, विशाल सावेज ,यश्वंत गिरी, रितेश , शनिगिरी गोपाल ,सुशील, शाकिर , भगत विशाल ,अमित प्रांजल ,शिवानंद प्रवीण की कुश्ती बराबरी पर रही

Ro.No - 13259/133

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here