Home Blog लोकसभा आम निर्वाचन 2024, पेड़ न्यूज व राजनीतिक विज्ञापनों पर एमसीएमसी की...

लोकसभा आम निर्वाचन 2024, पेड़ न्यूज व राजनीतिक विज्ञापनों पर एमसीएमसी की रहेगी पैनी नजर

0

Lok Sabha General Election 2024, MCMC will keep a close eye on tree news and political advertisements

मीडिया इकाई के सदस्यों को बताई गई निगरानी की बारीकियां

Ro No- 13028/187

सौरभ बरवाड़@बलौदाबाजार- 08 मार्च 2024/ आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर प्रकाशित होने वाले संदिध पेड़ न्यूज एवं राजनीतिक विज्ञापनों पर जिला स्तरीय मीडिया अनुप्रमाणन एवं निगरानी समिति के द्वारा कड़ी नजर रखी जाएगी। समिति अन्तर्गत विभिन्न मीडिया इकाइयों को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित प्रशिक्षण में निगरानी की बारीकियों की जानाकारी दी गई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर के. एल. चौहान ने निर्वाचन के दौरान एमसीएमसी की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए गंभीरतापूर्वक दायित्व निर्वाहन के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि मीडिया निगरानी के दौरान समाचार पत्रो में प्रकाशित समाचारों को ध्यान से एवं गंभीरतापूर्वक पढ़ें और संदिग्ध पेड़ न्यूज होने पर एमसीएमसी को सामग्री सहित रिपोर्ट दे। इसी प्रकार फेक न्यूज एवं आचार संहिता उल्लंघन के मामलों पर भी निगरानी रखनी है। निगरानी 24*7 रहेगी । सभी मीडिया इकाई अपने तय समय पर चौकस निगरानी रखें। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर ललित कुमार ने एमसीएमसी की अवधारणा, गठन तथा कार्य, प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,सोशल मीडिया तथा एफएम रेडियों निगरानी के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। बताया गया कि अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन दाखिल करने के दिन से पेड़ न्यूज की निगरानी करना है। सोशल मीडिया इकाई द्वारा अभ्यथी द्वारा नामांकन पत्र में उल्लेखित सोशल एकाउंट के आधार पर पेड़ न्यूज एवं राजनीतिक विज्ञापनों की निगरानी की जाएगी। संदिध पेड़ न्यूज के मामले पर सम्बंधित अभ्यर्थी को संसदीय क्षेत्र के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा नोटिस जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी को नोटिस मिलने के 48 घंटे के अंदर जवाब देना होगा। जिला स्तरीय एमसीएमसी के निर्णय से असहमत होने पर अभ्यर्थी राज्य स्तरीय एमसीएमसी में अपील 48 घंटे के अंदर कर सकते हैं। यदि 48 घंटे के अंदर अभ्यर्थी के द्वारा नोटिस का जवाब नही दिया जाता तो एमसीएमसी अंतिम निर्णय लेगी।
प्रशिक्षण में उप जिलानिर्वाचन अधिकारी श्री आर. आर. दुबे, एमसीएमसी नोडल अधिकारी डी.एस.सिदार, सदस्य एसएम पाध्ये सहित विभिन्न मीडिया इकाई के सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here