Home Blog Chhattisgarh Loksabha Chunav 2024: चुनाव चिन्‍ह, चुनाव आयोग ने 190 चिन्‍ह तय...

Chhattisgarh Loksabha Chunav 2024: चुनाव चिन्‍ह, चुनाव आयोग ने 190 चिन्‍ह तय कर रखे हैं

0

Chhattisgarh Loksabha Election 2024: Election symbols, Election Commission has fixed 190 symbols.

रायपुर। राजनीति विशेष रुप से चुनावों में चिन्‍ह (सिंबल) का बहुत ज्‍यादा महत्‍व होता है। प्रत्‍याशी वोटरों को अपना चुनाव चिन्‍ह बता कर रही वोट देने की अपील करते हैं। मतदान के दौरान वोटर भी प्रत्‍याशी के नाम से ज्‍यादा चिन्‍ह पर भरोसा करता है। सभी पार्टियों का चुनाव चिन्‍ह तय है। विशेष रुप से राष्‍ट्रीय पार्टियों का। इनके चुनाव चिन्‍ह किसी भी राज्‍य में दूसरी पार्टी या निर्दलीय प्रत्‍याशी को जारी नहीं किए जाते। वहीं, क्षेत्रीय पार्टियों के भी अलग-अलग चुनाव चिन्‍ह होते हैं। मान्‍यता प्राप्‍त क्षेत्रीय पार्टियों के चुनाव चिन्‍ह उस राज्‍य में किसी दूसरे को चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दी जाती।
आम चुनाव से लेकर विधानसभा, निकाय और पंचायत चुनावों में बड़ी संख्‍या में निर्दलीय प्रत्‍याशी भी चुनाव लड़ते हैं। चुनाव आयोग ने ऐसे प्रत्‍याशियों के लिए 190 चिन्‍ह तय कर रखा है। नामांकन जमा करने के दौरान निर्दलीय प्रत्‍याशियों को आयोग की सूची के हिसाब से चुनाव चिन्‍ह को लेकर अपनी पसंद बतानी होती है। इसके आधार पर आयोग निर्दलीय प्रत्‍याशी को चुनाव चिन्‍ह आवंटित करता है।

RO NO - 12784/135  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here