Home Blog Jio का धमाकेदार प्लान, 56 दिनों की वेलिडिटी के साथ 28 जीबी...

Jio का धमाकेदार प्लान, 56 दिनों की वेलिडिटी के साथ 28 जीबी डाटा ,अनलिमिटेड कॉल्स,JioCinema का Free सब्सक्रिप्शन जानिए कीमत

0

Jio’s explosive plan, 28 GB data with validity of 56 days, unlimited calls, free subscription of JioCinema, know the price

जब जब रिचार्ज प्लान्स की बात होती है तो रिलायंस जियो का जिक्र होना लाजमी है। जियो देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। जियो के पास इस समय 44 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं। अपने करोड़ों यूजर्स की सहूलियत के लिए जियो ने अपनी लिस्ट में कई सारे दमदार प्लान्स जोड़ रखे हैं। जियो अपने कई सारे प्लान्स में यूजर्स को ओटीटी का फायदा भी देता है।

Ro No- 13028/187

ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी तरह तरह के ऑफर्स लाती रहती है। ओटीटी स्ट्रीमिंग लवर्स के लिए कंपनी अब अपने कई सारे प्लान्स में नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है। आज हम आपको जियो के एक ऐसे प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं जिसमें लंबी वैलिडिटी के साथ अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

234 रूपये का प्लान

ये प्लान 56 दिनों की वेलिडिटी के साथ आपको 28 जीबी डाटा देगा। साथ ही असीमित वायस कॉल और 28 दिनों में 300 एसएमएस भी देगा। इस प्लान में जियो सावन और जियो सिनेमा का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
जियोभारत प्लान

234 रुपये वाले प्लान को मिड-बजट प्लान कहा जा रहा है, क्योंकि इससे पहले जियोभारत फीचर फोन के लिए दो रिचार्ज प्लान को 123 रुपये और 1234 रुपये में पेश किया जा रहा है।

123 रुपये वाला प्लान

JioBharat का 123 रुपये वाला प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में कुल 14GB जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। इसमें भी डेली 500MB डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 28 दिनों के लिए SMS की सुविधा मिलती है। साथ ही कॉम्लीमेंट्री तौर पर JioSaavn और JioCinema का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।

234 रुपये वाला प्लान

234 रुपये वाला प्लान पूरे साल (336 दिन) के लिए चलता है। इसमें रोजाना के 500MB डेटा के हिसाब से 168GB डेटा मिलता है। इस प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 28 दिनों के लिए SMS की सुविधा दी गई है। साथ ही जियोसावन और जियो सावन का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here