Home Blog दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी वैन...

दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी वैन को मारी टक्कर, मची चीख-पुकार 1 छात्र की मौत, 12 बच्चे घायल…

0

Tragic accident: A speeding truck hit a van full of school children, there was screams, one student died, 12 children were injured…

छत्तीसगढ़ के धमतरी के संबलपुर बायपास रोड में तेज रफ्तार ट्रक ने छात्रों से भरी वैन सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल भठेना जा रही थी। इसी दौरान रायपुर-जगदलपुर की ओर एक तेज रफ्तार ट्रक जा रही थी। ट्रक ने बच्चों से भरी वैन को जोरदार टक्कर मार दी।

Ro.No - 13259/133

इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं, 12 स्कूली बच्चे घायल हो गए। सभी घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बताया जा रहा है सभी बच्चे प्राथमिक शाला के है और पांचवी में अध्यनरत हैं। फिलहाल, धमतरी पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है। साथ ही मामले की जांच भी की जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here