Home छत्तीसगढ़ माँ सर्वेतु की दरबार मे लोगो का लग रहा ताता

माँ सर्वेतु की दरबार मे लोगो का लग रहा ताता

0

 

ग्राम पंचायत छिंद में दूर दूर से आ रहे है भक्त आस्था का केंद्र बन रहा माता का दरबार

RO NO - 12784/135  

दिलीप टंडन/सारंगढ़ न्यूज। सारंगढ़ जिला मुख्यालय से महज आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत छिंद मे मां सर्वेतु के नाम से माता द्वारा श्रद्धालुओ की उनकी भूत और भविष्य से जुड़ी जानकारी देते हुए उनकी कष्टों को दूर कर रही है। जिससे दूर-दूर से ग्रामीण यंहा आकर अपनी दुख दूर कर रहे हे। हालांकि अभी कुछ ही महीना हुए हैं गांव से थोड़े दुर खेतों में आश्रम कुटिया बनाकर रह रही हैं वहीं अभी नवरात का महीना भी चल रही है तो नव ज्योत दीपक भी जलाए हुए है । वहीं पिछले दो सालों से माता अपने घरों में ही मां सर्वेतु की पूजा पाट सेवा कर रही थी अब वहीं माता का ,दरबार धीरे-धीरे आस्था का केंद्र बनता जा रहा है जिन पर श्रद्धालु अपने विश्वास जता रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here