Home छत्तीसगढ़ मजदूर दिवस के मौके पर 90हजार मनरेगा मजदूरों ने कार्यस्थल में शपथ...

मजदूर दिवस के मौके पर 90हजार मनरेगा मजदूरों ने कार्यस्थल में शपथ लेकर शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को किया प्रेरित

0

 

 

RO NO - 12784/135  

सौरभ बरवाड़@बलौदाबाजार-,1 मई 2024/कलेक्टर के एल चौहान के निर्देश पर मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत आज 1 मई विश्व मजदूर दिवस के मौके पर जिले भर के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 90 हजार मनरेगा मजदूरों द्वारा कार्यस्थल में ही शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ लेकर आम लोगो को मतदान करने के लिए जागरूक किया। जिसके तहत जनपद पंचायत बलौदाबाजार 18 हजार 320, भाटापारा 14हजार 210, कसडोल 21 हजार 150,पलारी 11 हजार 170 एवं सिमगा जनपद के 25 हजार 150मजदूर शामिल हुए। उक्त कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि,मजदूर,ग्रामीण, रोजगार सहायक,पंचायत सचिव सहित, तकनीकी सहायक उपस्थित रहे। गौरतलब है की स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता अभियान में तेजी लाई गई है। जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का अयोजन किया जा रहा है,ताकि अधिक से अधिक मतदान का प्रतिशत जिले में बढ़ सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here