Home Blog आज एक टीम को मिल सकता है IPL Playoff का टिकट, तीसरे...

आज एक टीम को मिल सकता है IPL Playoff का टिकट, तीसरे और चौथे स्थान के लिए कांटे की टक्कर

0

Today one team can get IPL Playoff ticket, there will be a tough competition for third and fourth place 

इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में अब तक एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिले है. ऐसे ही एक मैच की उम्मीद मंगलवार 7 मई को की जा रही है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम का सामना टॉप पर चल रही राजस्थान रॉयल्स से होना है. आज के इस मुकाबले के बाद एक प्लेऑफ की टीम का नाम पक्का हो सकता है. वहीं ऐसा भी हो सकता है कि यह इंतजार कुछ दिन और बढ़ जाए.

Ro No- 13028/187

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024)में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)को 98 रन से हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)अंक तालिका में 16 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गया। राजस्थान रॉयल्स (RR)के भी 16 अंक हैं, लेकिन रनरेट के कारण कोलकाता से पीछे है। लखनऊ और कोलकाता का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है। तीसरे और चौथे स्थान की टीम के लिए दौड़ तेज हो गई है।

चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के 12-12 अंक हैं। सनराइजर्स ने चेन्नई और लखनऊ से एक मैच कम खेला है। वह सोमवार को मुंबई इंडियंस (MI) से भिड़ेगी और एक जीत उन्हें प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए प्रबल दावेदार बना सकती है। टीम वर्तमान में चौथे स्थान पर है उसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स हैं।

आरसीबी की केवल जीत से नहीं बनेगी बात
ऋषभ पंत की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स 11 मैचों में 10 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 में शुरुआत आठ मैचों में से सात गंवाए। इसके बाद लगातार तीन मैच जीतकर शानदार वापसी की। फाफ डु प्लेसिस की टीम अभी भी रेस में है, लेकिन बाकी बचे मैच जीतने होंगे। 14 अंक होने पर अन्य परिणाम अनुकूल रहे और रनरेट बेहतर रहा तो टीम प्लेऑफ में होगी।

एक टीम का टिकट होगा पक्का
राजस्थान और दिल्ली के बीच होने वाले मैच पर सबकी नजर है. इस मुकाबले में अगर संजू सैमसन की टीम ने जीत हासिल की तो वह कोलकाता को पीछे करते हुए फिर से टॉप पर पहुंच जाएगी. इतना ही नहीं बल्कि 18 अंकों पर पहुंचते ही राजस्थान की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम भी बन जाएगी. अब तक इस सीजन में कोई भी टीम 18 अंकों तक नहीं पहुंच पाई है.

3 जगह की रेस में कौन सी टीमें
राजस्थान अगर प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बनती है तो इसके बाद सिर्फ 3 और जगह बचेंगे. कोलकाता नाइटराइडर्स का प्लेऑफ में पहुंचना भी लगभग पक्का हो चुका है. मतलब असली टक्कर सिर्फ दो स्थानों के लिए ही है क्योंकि नंबर दो पर काबिज कोलकाता के 16 अंक हैं जबकि नीचे की तीन टीमों के 12-12 अंक ही हैं. चेन्नई, हैदराबाद और लखनऊ की टीमों के बीच आखिरी दो स्थान हासिल करने के लिए टक्कर देखने को मिलेगी. इन तीनों ही टीमों के बराबर मुकाबले हैं और अंक भी एक समान हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here