Big Breaking Big explosion: Explosion in firecracker factory of Shivakashi, painful death of 8 people
तमिलनाडु के शिवाकाशी में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से कम से कम 8 लोगों की जान चली गई है। इस ब्लास्ट में 12 से अधिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की सूचना के बाद रेस्क्यू टीमें घायलों को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाने में लगी हैं। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी थीं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर है। पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फैक्ट्री एक लाइसेंस प्राप्त यूनिट थी। इस बात की जांच की जा रही है कि विस्फोट किस वजह से हुआ?





दोपहर में हुआ हादसा
अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गुरुवार दोपहर में शिवकाशी के पास पटाखा फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान वहां रखे बारूद में आग लगने से धमाका हो गया। हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, 12 से अधिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक विरुधुनगर के शिवकाशी के सेंगमालापट्टी में एक पटाखा फैक्ट्री है। इसी फैक्ट्री में एक ब्लास्ट हो गया। ये ब्लास्ट इतना भयंकर था कि घटननास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर तक धुएं का गुबार और तेज धमाके की आवाज सुनाई दी।