A young man carrying liquor for illegal sale was arrested, 10 liters of illegal Mahua liquor seized from the accused…
13 मई रायगढ़ । कल रात्रि करीब 19:30 बजे पुलिस चौकी खरसिया की पेट्रोलिंग द्वारा मुखबीर सूचना पर आरोपित अमित मांझी पिता तेरसराम मांझी उम्र 26 वर्ष साकिन मदनपुर चौकी खरसिया जिला रायगढ़ को अवैध ब्रिकी के लिए पैदल 5-5 लीटर वाली दो जरकीन में केनाभांठा की ओर से महुआ शराब लेकर आते हुए केनाभाठा, मदनपुर के पास पकड़े। आरोपित अमित मांझी से कुल 10 लीटर महुआ शराब कीमती ₹1,000 की जप्ती की गई है। चौकी खरसिया (थाना खरसिया) में आरोपी अमित मांझी के विरुद्ध धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है । शराब रेड कार्रवाई में चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक संजय नाग, प्रधान आरक्षक अशोक देवांगन, डमरूधर पटेल शामिल थे।
Ro.No - 13259/133
