Home छत्तीसगढ़ सरिया और डोंगरीपाली क्षेत्र के शराब दुकान 18 मई की शाम 5...

सरिया और डोंगरीपाली क्षेत्र के शराब दुकान 18 मई की शाम 5 बजे से बंद

0

 

ओडिशा के बरगढ़ लोकसभा सीट के 20 मई मतदान दिवस के कारण 48 घंटे पूर्व प्रतिबंध लागू

RO NO - 12784/135  

दिलीप टंडन/सारंगढ़ बिलाईगढ़, 17 मई 2024/ ओडिशा के बरगढ़ लोकसभा सीट के लिए 20 मई 2024 को मतदान होगा। इसके मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री धर्मेश कुमार साहू ने ओडिशा और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती सरिया और डोंगरीपाली क्षेत्र के मदिरा दुकानों को मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व 18 मई 2024 की शाम 5 बजे से 20 मई 2024 को मतदान समाप्ति तक देशी और विदेशी मदिरा दुकान सरिया तथा कंपोजिट मदिरा दुकान झिंकीपाली (डोंगरीपाली) बंद करने का आदेश किया है।
कलेक्टर श्री साहू के जारी आदेश अनुसार सारंगढ़ बिलाईगढ जिले की सीमा के 05 किलोमीटर की परिधि अंतर्गत संचालित देशी मदिरा दुकानों (सीएस-2 घघ), कंपोजिट मदिरा दुकानों (सीएस-2 घघ कंपोजिट) तथा विदेशी मदिरा दुकानों (एफएल-1 घघ) को पूर्णतः बंद रखे जाने हेतु शुष्क दिवस घोषित है और इस अवधि में मदिरा का संपूर्ण संव्यवहार पूर्णतः प्रतिबंधित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here