Home Blog Sarangarh Bilaigarh: प्रेम प्रसंग में वारदात की आशंका!..एक ही परिवार के पांच...

Sarangarh Bilaigarh: प्रेम प्रसंग में वारदात की आशंका!..एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या,मर्डर के बाद आरोपी ने की खुदकुशी, इलाके में मचा हड़कंप

0

Sarangarh Bilaigarh: Fear of incident in love affair!… Five people of the same family were murdered, after the murder the accused committed suicide, created panic in the area.

सारंगढ़-बिलाइगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ में एक युवक ने साहू परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी। इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद हत्यारे ने खुद भी खुदकुशी कर ली। मृतकों में महिलाएं भी शामिल है। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे है और मामले की जांच की जा रह है।
जानकारी के मुताबिक, घटना सारंगढ़ के सलिहा थाना क्षेत्र के ग्राम थरगांव की है। आज तड़के गांव के साहू परिवार के घर हत्यारा पहुंचा और पांच लोगों की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने महिला, पुरूष सहित सभी को मार डाला। इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। मृतकों में तीन महिलाएं, एक बच्चा और एक पुरुष शामिल है।
घटना की जानकारी ग्रामीणों लगते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। सलिहा थाना प्रभारी सहित एसडीओपी भी मौके पर है। जिले के आला अधिकारी भी मौके के लिए निकले हुये है। फिलहाल किस वजह से घटना को अंजाम दिया गया इसकी जांच की जा रही है।

Ro No- 13028/187

आसपास के ग्रामीण कह रहे है कि हत्यारा आरोपी मृतक के परिवार की एक युवती से प्रेम करता था। युवती की शादी कहीं और तय हो जाने से वो नाराज चल रहा था। कहा ये भी जा रहा है कि शायद बदला लेने की नियत से आरोपी ने परिवार के पांच लोगों की हत्या की, फिर खुद भी आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस मौके पर है और मामले की जांच में जुट गई है। आरोपी का नाम मनोज साहू उर्फ़ पप्पू टेलर बताया जा रहा है। मृतकों के नाम हेमलाल साहू, जागमुखी साहू, पुत्री मीरा साहू, पुत्री ममता और उसका पुत्र पांच वर्षीय बालक शामिल है।
मामले में एसपी पुष्कर शर्मा ने एनपीजी से चर्चा में कहा कि “मौके पर पुलिस टीम जांच कर रही है। फॉरेंसिक की टीम को भी बुलवाया गया है। जांच पड़ताल के बाद हत्या के स्पष्ट कारणों का खुलासा हो सकेगा।”

पड़ोसी है आरोपी हत्यारा

इस हत्याकांड में मारे गई मृतकों के नाम हैं हेमलाल, जगमती, मिरा और मिरा के पुत्र सहित दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं। आरोपी हत्यारा पप्पू टेलर पड़ोसी बताया जा रहा है।
एसपी बोले- मौके पर पुलिस बल रवाना, जांच जारी
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के एसपी पुष्कर शर्मा ने कहा कि, पुलिस बल को मौके पर रवाना किया गया है। जांच के बाद ही ज्यादा जानकारी मिल पाएगी. पुलिस हर पहलूओं पर मामले की जांच कर रही है।

जानिए क्या है पूरा मामला

ये पूरा मामला सलीहा थाना क्षेत्र का है. यहां के थारगांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की हथौड़ा और टांगिया से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्यारा मृतकों का पड़ोसी बताया जा रहा है, जिसने हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद खुदकुशी कर ली. फिलहाल इस हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है. वहीं, गांव में इस घटना के बाद से ही दहशत का माहौल है. गांव वालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले की ये घटना है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.-अविनाश ठाकुर,एएसपी, बलौदाबाजार भाटापारा

जांच में जुटी पुलिस

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. इस हत्या के बाद से पूरे क्षेत्र में खौफ का माहौल है. बता दें कि थारगांव बलौदाबाजार, महासमुंद और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का सरहदी क्षेत्र है. महासमुंद जिला मुख्यालय से करीब 22 किलो मिटर दूर सलीहा थाना क्षेत्र में थारगांव पड़ता है. यह क्षेत्र सारंगढ़ बिलाईगढ़ में आता है. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here