Home छत्तीसगढ़ अवैध मादक पदार्थों पर टी आई कुलदीप तिवारी सख्त.. शराब बेचने वाले...

अवैध मादक पदार्थों पर टी आई कुलदीप तिवारी सख्त.. शराब बेचने वाले आरोपी को भेजा जेल, 07 लीटर महुआ शराब जप्त..

0

 

 

RO NO - 12784/135  

दिलीप टंडन/ रीडर्स फर्स्ट न्यूज सारंगढ़ कोसीर थाना मे प्रभार सम्भालते ही कुलदीप तिवारी की चर्चा लोगों के जुबान पर है, एक तरफ आम पब्लिक के लिए दयालु तो वहीं अवैध मादक पदार्थों के तस्कारों के लिए कठोर ताजातरीन मामला लेंधरा छोटे से है जहाँ चुनेश्वर निराला पिता स्व महेत्तर निराला उम्र 35 साल ग्राम छोटे लेन्ध्रा थाना कोसीर जिला सारंगढ बिलाईगढ (छ.ग.) शराब बेचने का काम करता था जिसे थाना प्रभारी ने कानूनी कार्रवाई की है।

जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समस्त थाना /चौकी प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसे अवैधानिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिए गए है जिस पर अमल करते हुए एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश चंदेल ,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अविनाश मिश्रा मुख्यालय सारंगढ के मार्गदर्शन पर थाना कोसीर पुलिस को आज दिनांक 31.05.24 जरिये मुखबीर सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहन के रवाना होकर ग्राम छोटे लेन्ध्रा आरोपी चुनेश्वर निराला पिता महेत्तर निराला उम्र 35 साल के घर सामने दबिश देकर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया आरोपी के कब्जे से कुल 07 लीटर महुआ शराब को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । मामला अजमानतीय प्रकृति का होने से आरोपी को गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कुलदीप तिवारी , प्रआर मनीजर सिदार मप्रआर अंजना मिंज आरक्षक गौतम भारती, नरेन्द्र चंद्रा ,राजकुमार साहू का विशेष योगदान रहा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here