NEET UG 2024 final answer key released at Exams.nta.ac.in/NEET/, check with the help of direct link
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी में नीट यूजी परीक्षा 2024 के नतीजे जारी कर दिए हैं. जिन्हें परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
How to Download the NEET (UG) 2024 Final Answer Key?
स्टूडेंट्स आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/NEET पर जाएं.
वेबसाइट के होमपेज पर आपको NEET (UG) 2024 का लिंक मिलेगा. उसपर क्लिक करें.
अब “Final Answer Key for NEET (UG) 2024” का नोटिफिकेशन सर्च करें.
फाइनल आंसर की पीडीएफ तक पहुंचने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
एक बार पीडीएफ खुलने के बाद, डाउनलोड आइकन पर क्लिक करके या राइट-क्लिक करके और “Save As” का चयन करके इसे अपने डिवाइस पर डाउनलोड कर सकते हैं.
सही जवाबों की समीक्षा करने और NEET UG 2024 मार्किंग स्कीम का उपयोग करके अपने संभावित नंबरों की गणना करने के लिए डाउनलोड की गई पीडीएफ खोलें.
Direct link to download the NEET-UG 2024 Final Answer Key
जारी आंसर की में सभी पेपर कोड – क्यू, आर, एस, टी – शामिल हैं और परीक्षा के दौरान पूछे गए सवालों के सही जवाब लिस्टेड हैं. NEET 2024 आंसर की का हवाला देकर, उम्मीदवार आधिकारिक रिजल्ट घोषणा से पहले अपने संभावित स्कोर का अनुमान लगा सकते हैं.
अपने नंबरों की सटीक गणना करने के लिए, उम्मीदवारों को NEET UG 2024 मार्किंग स्कीम का पालन करना चाहिए. आंसर की NEET-UG परीक्षा के लिए क्वालिफाई करने की संभावना निर्धारित करने के लिए एक जरूरी संसाधन के रूप में काम करती है.
नीट 2024 आंसर की पर ज्यादा डिटेल जानकारी के लिए, डाउनलोड स्टेप, चुनौती प्रक्रिया और पिछले सालों की आंसर की, की जानकारी समेत, उम्मीदवारों को आधिकारिक एनटीए वेबसाइट पर जाने के लिए एनकरेज किया जाता है.