Home Blog Elon Musk ने दी Apple को चेतावनी, अगर किया ये काम तो...

Elon Musk ने दी Apple को चेतावनी, अगर किया ये काम तो X और Tesla में बैन होंगे iPhone,Elon Musk उठाने जा रहे बड़ा कदम

0

Elon Musk warned Apple, if this is done then iPhone will be banned in X and Tesla, Elon Musk is going to take a big step

अमेरिकी स्मार्टफोन निर्माता Apple और OpenAI की साझेदारी का एलन मस्क (Elon Musk) ने जबरदस्त विरोध किया है. एलन मस्क ने Apple द्वारा ऐसा करने पर उसके स्मार्टफोन अपने कंपनियों में बैन करने की धमकी दे दी है. टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने एप्पल पर जबरदस्त हमला किया. उन्होंने इस साझेदारी को ‘अस्वीकार्य सुरक्षा उल्लंघन’ करार दिया. उन्होंने कहा कि यह ऐपल और ओपेन एआई के बीच समझौता जारी रहा तो वह अपनी कंपनियों से सभी ऐपल डिवाइस को प्रतिबंधित करने पर मजबूर हो जायेंगे.

Ro.No - 13259/133

मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई पोस्ट में यूजर की जानकारी की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की. उन्होंने दोनों कंपनियों के बीच हुए समझौते को ‘अस्वीकार्य सुरक्षा उल्लंघन’ बताते हुए कहा कि मैं नहीं चाहते कि ये डील हो.

क्या है मामला?
एलन मस्क ने अपने X पोस्ट में कहा कि अगर एप्पल अपने प्रोडक्ट और डिवाइस में OpenAI को OS (ऑपरेटिंग सिस्टम) लेवल पर इंटिग्रेट करता है, तो मेरी कंपनी में बैन कर दिया जाएगा। यह सिक्योरिटी वायलेशन हमें बिलकुल बर्दाश्त नहीं है। एलन मस्क के इस पोस्ट पर लाखों यूजर्स ने रिएक्ट किया है।
एलन मस्क ने एक साथ कई पोस्ट करते हुए कहा कि वो अपनी कंपनी में आने वाले सभी विजिटर्स के Apple डिवाइस को दरवाजे पर रखवा लेंगे। इसके अलावा मस्क ने Apple की खिंचाई करते हुए कहा कि एप्पल इतना भी स्मार्ट नहीं है कि वो अपना AI क्रिएट कर सकता है। एप्पल को अभी इसका अंदाजा भी नहीं है कि वो कितनी आसानी से यूजर्स के डेटा को OpenAI को हैंडओवर कर रहा है।

WWDC 2024 में एप्पल ने अपने जेनरेटिव एआई टूल Apple Intelligence की घोषणा की है। एप्पल ने अपने डिवाइस में AI फीचर को इंटिग्रेट करने के लिए OpenAI से मदद ली है। एप्पल के डिवाइस में OpenAI के जेनरेटिव एआई ChatGPT को इंटिग्रेट किया जाएगा।

हालांकि, Apple ने इसकी घोषणा करते हुए साफ किया था कि उसका AI टूल यूजर की प्राइवेसी और सिक्योरिटी का पूरा ध्यान रखेगा। यह टूल यूजर्स के किसी भी ई-मेल या पर्सनल चैट्स का एक्सेस नहीं करेगा। कंपनी ने वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कांफ्रेंस में साफ किया है कि OpenAI के ChatGPT पर बेस्ड Apple Intelligence को iOS, macOS और iPadOS के लिए फ्री में उपलब्ध कराया जाएगा। नए OS अपग्रेड के साथ इन डिवाइसेज में यूजर्स को Apple Intelligence मिलने लगेगा।

एपल ने वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC 2024) में कई अपडेट्स का ऐलान किया है. कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सेक्टर में भी आगे बढ़ रही है. इसके लिए एपल ने Apple Intelligence पेश किया है, जिसके तहत कंपनी अपने डिवाइस में AI फीचर्स के लिए सपोर्ट देगी. हालांकि, एपल यह सब खुद नहीं बल्कि ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI की मदद से कर रही है. एपल के डिवाइस में ChatGPT सपोर्ट जोड़ा जाएगा, तब लोगों को AI फीचर्स का फायदा मिलेगा. लेकिन X (पहले ट्विटर) और टेस्ला के मालिक एलन मस्क को यह गठजोड़ कतई पसंद नहीं आया.

एलन मस्क ने ChatGPT को बताया स्पाईवेयर
एलन मस्क ओपनएआई के चैटबॉट यानी चैटजीपीटी को एक स्पाईवेयर मानते हैं. उन्होंने एपल पर निशाना साधते हुए कहा कि यह साफ तौर पर बेतुका है कि एपल इतना स्मार्ट नहीं है कि वह अपना खुद का AI बना सके, फिर भी इस ख्याल में है कि OpenAI आपकी सिक्योरिटी और प्राइवेसी की रक्षा करेगा! एपल को इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि ओपनएआई को आपका डेटा सौंपने के बाद वास्तव में क्या होगा. वे आपको धोखा दे रहे हैं.

एलन मस्क ने दी एपल डिवाइस बैन करने की वार्निंग

मस्क ने चेतावनी दी कि अगर एपल ने OS लेवल पर OpenAI को जोड़ा, तो मेरी कंपनियों में एपल डिवाइस बैन हो जाएंगे. यह ऐसा सुरक्षा उल्लंघन है जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है. इसके अलावा अगर कोई विजिटर आता है तो उसके एपल आईफोन आदि को कंपनी के गेट पर ही चेक किया जाएगा. विजिटर्स के एपल डिवाइस को फैराडे केज यानी पिंजरे में रख दिया जाएगा.

मस्क ने आरोप लगाया कि अपने चैटबॉट को सिखाने के लिए ओपनएआई लोगों के प्राइवेट डेटा का इस्तेमाल करती है. अगर चैटजीपीटी को आईफोन आदि में जोड़ा गया तो इससे यूजर की प्राइवेसी के साथ खिलवाड़ किया जा सकता है.

एलन मस्क ओपनएआई के फाउंडिंग मेंबर रहे हैं, लेकिन मतभेद के चलते उन्होंने इस कंपनी को अलविदा कह दिया. बाद में माइक्रोसॉफ्ट ने ओपनएआई चैटजीपीटी में भारी निवेश किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here