Sunny Leone was supposed to perform a killer dance in the engineering college, but at the last moment the VC cancelled the program and refused to give permission
विश्वविद्यालय के कुलपति ने बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन के नृत्य प्रदर्शन की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार सनी लियोन का यह शो 5 जुलाई को सूबे की राजधानी तिरुवनंतपुरम में यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग परिसर में होने वाला था। रिपोर्ट के अनुसार केरल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर मोहनन कुन्नूमल ने रजिस्ट्रार को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि कॉलेज विश्वविद्यालय कार्यक्रम सूची में लियोन के शो को शामिल न करे।स्टार के तौर पर थी। साल 2010 में उन्हें दुनिया की सबसे चर्चित पोर्न स्टार की लिस्ट में टॉप 12 में रखा गया।

हाल ही में तिरुवनंतपुरम इंजीनियरिंग कॉलेज और कुसैट में छात्र संघ के कार्यक्रमों के दौरान हुई भगदड़ में हुई मौतों के बाद, राज्य सरकार ने परिसरों में बाहरी डीजे पार्टियों, संगीत समारोहों आदि पर प्रतिबंध लगा दिया है. कुलपति ने कहा कि इस आदेश के बावजूद यूनिवर्सिटी कॉलेज की यूनियन ने बिना विश्वविद्यालय की अनुमति के डांस कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया. कुलपति ने कहा है कि किसी भी परिस्थिति में कैंपस के अंदर और बाहर यूनियन के नाम पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.