Home Blog जिला स्तरीय सोशल मीडिया निगरानी समिति किया गया गठन,अलग से सेल बनाकर...

जिला स्तरीय सोशल मीडिया निगरानी समिति किया गया गठन,अलग से सेल बनाकर अफवाहों एवं संदिग्धों पर रखा जा रहा है नजर

0

District level social media monitoring committee has been formed, separate cells have been created to keep an eye on rumours and suspects

सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी

RO NO - 12784/135  

सौरभ बरवाड़@बलौदाबाजार-,15 जून 2024/कानून एवं व्यवस्था के संदर्भ में सोशल मीडिया के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया में जिले के सम्बन्ध में चल रहे गतिविधियों पर निगरानी रखने एवं नकारात्मक गतिविधियों सम्बन्धी लेखों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु जिला स्तरीय सोशल मीडिया निगरानी समिति का गठन किया गया है। इस हेतु कलेक्टर दीपक सोनी ने आज आदेश भी जारी कर दिया है। इस समिति मे संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सीमा ठाकुर,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बलौदाबाजार श्रीमती निधि नाग,सहायक संचालक,योजना एवं सांख्यिकी श्री सुमीत कुमार मेरावी, सहायक सूचना अधिकारी जनसंपर्क श्री नितेश चक्रधारी सद्स्य होंगे। उक्त समिति सोशल मीडिया में नकारात्मक लेखों, तथ्यों पर निगरानी रखेगी। अवैधानिक एवं आपत्तिजनक पोस्ट,कमेंट्स आदि पाये जाने पर समिति प्रतिदिन जानकारी संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं संबंधित अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को त्वरित कार्यवाही हेतु प्रेषित करेगी। संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं संबंधित अनुविभागीय अधिकारी पुलिस तत्काल प्रतिबंधात्मक कानूनी कार्यवाही करते हुए समिति को प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। जिला स्तरीय समिति अनुविभाग से प्राप्त कार्यवाही का संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रतिदिन अधोहस्ताक्षरकर्ता को प्रस्तुत करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here