Home Blog पेट्रोल-डीजल 3 रुपये महंगा, इस राज्य में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, सरकार का...

पेट्रोल-डीजल 3 रुपये महंगा, इस राज्य में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, सरकार का बड़ा ऐलान…

0

Petrol and diesel became costlier by Rs 3, Petrol and diesel became costlier in this state, big announcement of the government…

 

RO NO - 12784/135  

राज्‍य सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी (Petrol-Diesel Price Hike) का ऐलान किया है. सरकार ने पेट्रोल 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया है, जबकि डीजल के दाम में 3.05 रुपये का इजाफा किया है. यह बढ़ोतरी सेल टैक्‍स में संशोधन के बाद हुआ है. पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अनुसार, पेट्रोल और डीजल के दाम कर्नाटक में बढ़ाए गए हैं.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) में क्रमशः ₹3 और ₹3.05की बढ़ोतरी होगी, क्योंकि राज्य सरकार ने सेल टैक्‍स में संशोधन किया है. वहीं देश के अन्‍य राज्‍यों में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. नई दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर है.

15 जून से सेल्स टैक्स में बढ़ोतरी का ऐलान
दरअसल, राज्य सरकार ने 15 जून को पेट्रोल और डीजल पर सेल्स टैक्स में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। राज्य सरकार की अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल पर ‘कर्नाटक बिक्री कर’ (KST) 25.92 प्रतिशत से बढ़ाकर 29.84 प्रतिशत और डीजल पर 14.3 प्रतिशत से बढ़ाकर 18.4 प्रतिशत कर दिया गया है। वित्त विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, यह दरें तत्काल प्रभाव से लागू होगी।

2500-2800 रुपये सालाना जुटाने में मिलेगी मदद
कर्नाटक में लोकसभा चुनाव के बाद ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. दरअसल राज्य सरकार को 5 गारंटियों के कार्यान्वयन के लिए सालाना 50,000 करोड़ रुपये से 60,000 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ते हैं. वित्त विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी से इस वित्तीय वर्ष में लगभग 2,500-2,800 करोड़ रुपये जुटाने में मदद मिलेगी.

देश के अन्‍य शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल की बात करें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में आज डीजल की कीमत 87.62 रुपये है. वहीं, मुंबई में डीजल की कीमत 92.15 रुपये है. कोलकाता में डीजल की कीमत 90.76 रुपये प्रति लीटर है और चेन्नई में डीजल के दाम 92.34 रुपये प्रति लीटर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here