Home Blog थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री...

थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वाले एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार

0

Bhatapara city police station arrested an accused who was selling narcotic substance ganja illegally

* आरोपी से अवैध मादक पदार्थ गाजा जिसका वजन 2.49 कि.ग्रा कीमती 20,000 रूपये एवं बिक्री रकम 300 रूपये किया गया जप्त
सौरभ बरवाड़@भाटापारा- अभियान सिरजन” के तहत पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा जिले में सभी प्रकार के नशे के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, उक्त निर्देशों के परिपालन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर बलौदाबाजार एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा अशीष अरोरा के मार्गदर्शन में थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री करने वालो की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में दिनांक 16-06-24 को थाना प्रभारी योगिताबाली खापर्डे के नेतृत्व में उनि. राधेलाल वर्मा,आर. लोरिक शाडिल्य,उमेश वर्मा,रामसनेही ,महिला आर. सीता मरावी के व्दारा आरोपी राहुल ध्रुव पिता बबलू ध्रुव उम्र 22 साल साकिन सर्कस मैदान स्टेशन वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर जिला बलौदाबाजार भाटापारा छ.ग. ने अपने घर के पास खण्डहर में एक सफेद रंग के थैला के अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा जिसका वजन 2.49 कि.ग्रा कीमती 20,000 रूपये एवं बिक्री रकम 300 रूपये को अवैध रूप से बिक्री करने हेतु रखा मिला जिसे अवैध मादक पदार्थ गांजा रखने के संबंधमें वैध दस्तावेज पेश करने हेतु 67 एनडीपीएस एक्ट के तहत नोटिस जारी कर तामिल किया गया आरोपी व्दारा किसी प्रकार का वैध दस्तावेज नही होना लिखकर दिया A आरोपी का कृत्य अपराध धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का घटित करना पाये जाने से अपराध क्रमांक 294/24 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबंध्द कर विवेचना में लिया गया

RO NO - 12784/135  

आरोपी का नाम
01. राहुल ध्रुव पिता बबलू ध्रुव उम्र 22 साल साकिन सर्कस मैदान स्टेशन वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर जिला बलौदाबाजार भाटापारा छ.ग.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here