Home Blog बंगाल हादसे के बाद रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर, 19...

बंगाल हादसे के बाद रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर, 19 ट्रेनों को किया रद्द, रेल मंत्री ने 10-10 लाख रु के मुआवजे का ऐलान किया

0

Bad news for railway passengers after Bengal accident, 19 trains cancelled, Railway Minister announces compensation of Rs 10 lakh each

 

RO NO - 12784/135  

पश्चिम बंगाल में हुए भीषण रेल हादसे के मद्देनजर, कम से कम 19 ट्रेनें रद्द कर दी गईं। वहीं, कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। रेलवे अधिकारियों ने एक बयान जारी कर 9 ट्रेनों के रूट डायवर्ट करने की जानकारी दी। डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस समेत कई प्रमुख ट्रेनें प्रभावित होंगी।

ट्रेन हादसे के कारण कंचनजंगा एक्सप्रेस की चार बोगियां पटरी पर ही हैं और इस ट्रेन में पीछे से टक्कर मारने वाली मालगाड़ी के कई डिब्बे दूसरी पटरी पर जा गिरे हैं। इससे जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के पास दोनों रूट बंद हो चुके हैं। इसी वजह से 19 ट्रेनों का रूट बदला गया है। ये ट्रेनें न्यू जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी जंक्शन से बगडोगरा और अलूबारी रोड रूट पर डायवर्ट कर दी गई हैं।

कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी वीकली एक्सप्रेस
20503 डिब्रूगढ़-न्यू दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
12423 डिब्रूगढ़-न्यू दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
01666 अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन
12377 सियालदाह -न्यू अलीपुरद्वार पदातिक एक्सप्रेस
06105 नगरकएल जंक्शन-डिब्रूगढ़ स्पेशल
20506 न्यू दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस
12424 न्यू दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस
22301 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस
12346 गुवाहाटी-हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस
12505 कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस
12510 गुवाहाटी-बेंगलुरु एक्सप्रेस
22302 न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस
15962 डिब्रूगढ़-हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस
15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस
15930 न्यू तिनसुकूला-तंबाराम एक्सप्रेस
13148 52 बामनहाट-सियालदाह उत्तर बंगा एक्सप्रेस
22504 डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी एक्सप्रेस
हादसे पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि एनएफआर जोन में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई है। थोड़ी देर में घटनास्थल पर रेल मंत्री भी पहुंचेंगे। वहीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी घटनास्थल का दौरा करेंगी।

 रेलवे ने 10 लाख रुपये के आर्थिक मुआवजे का ऐलान

रेलवे ने जलपाईगुड़ी रेल हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है. गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख जबकि कम घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर ये जानकारी दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here