‘If there is any irregularity, it is necessary to look into it’, NEET controversy is not stopping, Supreme Court seeks response from NTA on NEET matter, “strictest punishment” to those found guilty
नीट (NEET) यूजी 2024 की परीक्षा और इसके रिजल्ट को लेकर विवाद जारी है. इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार (18 जून, 2024) को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को नोटिस जारी कर कर 8 जुलाई को जवाब देने को कहा है.
मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 2024 के रिजल्ट के बाद बढ़ते विवाद से NTA सवालों के घेरे में है. कटघरे में मौजूद NTA राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के भीतर बड़े बदलाव की उम्मीद की जा रही है. रिपोर्ट में सरकारी सूत्रों के हवाले से सूचना दी है कि एजेंसी के संचालन और परीक्षा मैनेजमेंट की समीक्षा की जा रही है. नीट में स्टूडेंट्स को मिले ग्रेस मार्क्स, पेपर लीक का आरोप और सस्पेक्ट अनियमितताओं की वजह से NTA पर गहन जांच और परीक्षा दोबारा लेने की मांग की गई है. SC ने NTA से कहा कि वो छात्रों की शिकायत को नज़रअंदाज न करें. अगर एग्जाम में वाकई कोई गलती हुई है तो उसे समय रहते सुधारा जाए.

दोषी पाए जाने वालों को “कड़ी से कड़ी सजा”
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कह चुके हैं कि NEET-UG 2024 “घोटाले” में दोषी पाए जाने वालों को “कड़ी से कड़ी सजा” दी जाएगी. उन्होंने पिछले दिनों छात्रों और अभिभावकों को आश्वासन दिया कि सरकार मामले को गंभीरता से ले रही है.
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के मुताबिक, मामला फिलहाल अदालत में है. शिक्षा मंत्रालय और एनटीए भी डिटेल में जांच कर रहे हैं. जांच और अदालत के आदेशों के आधार पर मुद्दा हल हो जाने के बाद सभी पहलुओं में महत्वपूर्ण सुधार शुरू किए जाएंगे. इन सुधारों की सिफारिश करने के लिए शिक्षा मंत्रालय द्वारा एक समिति गठित किए जाने की संभावना है.
हालांकि कोर्ट ने नीट-यूजी में पेपर लीक और अनियमितता के आरोप लगाते हुए परीक्षा रद्द कर नये सिरे से परीक्षा कराने की मांग पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि नीट परीक्षा की पवित्रता प्रभावित हुई है जवाब देना होगा।