Home Blog लद्दाख में दर्दनाक हादसा,टैंक अभ्यास के दौरान नदी पार करते समय अचानक...

लद्दाख में दर्दनाक हादसा,टैंक अभ्यास के दौरान नदी पार करते समय अचानक से बढ़ा जलस्तर ,पांच जवानों के शहीद होने की आशंका

0
Tragic accident in Ladakh, water level suddenly increased while crossing the river during tank exercise, five soldiers feared martyred

 

लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में बड़ा हादसा हुआ है. रक्षा अधिकारी ने बताया कि इलाके में शुक्रवार को नदी पार करने के लिए टैंक अभ्यास के दौरान अचानक जलस्तर बढ़ गया. इस हादसे में सेना के जवानों की जान जाने की आशंका है. बताया जा रहा है कि न्योमा-चुशुल क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास शुक्रवार देर रात टी-72 टैंक पर सवार होकर नदी पार करते समय सेना के पांच जवान बह गए. इनके डूबने की आशंका व्यक्त की जा रही है.

RO NO - 12784/135  

रक्षा अधिकारी ने कहा कि लद्दाख में न्योमा-चुशुल क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास शनिवार तड़के एक टी-72 टैंक में नदी पार करते समय सेना के पांच जवानों के बह जाने से डूबने की आशंका है। नदी पार करते समय पानी का स्तर अचानक बढ़ गया।अधिकारियों ने कहा कि यह घटना मंदिर मोड़ के पास देर रात करीब एक बजे अभ्यास के दौरान हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here